बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) संधि एवं संधि-विच्छेद
बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) संधि एवं संधि-विच्छेद
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. निम्नलिखित शब्दों में किसमें स्वर संधि है ?
(A) अंतएव
(B) रामायण
(C) तपोगुण
(D) सदाचार
2. निम्नलिखित शब्दों में से किसमें व्यंजन संधि है ?
(A) हिमालय
(B) दुर्बल
(C) सदैव
(D) उन्नति
3. निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग संधि है ?
(A) उज्जवल
(B) निश्चल
(C) राजेन्द्र
(D) दुर्गम
4. निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग संधि है ?
(A) महाशय
(B) नायक
(C) नाविक
(D) मनोहर
5. निम्नलिखित शब्दों में से किसमें व्यंजन संधि है ?
(A) यद्यपि
(B) दिगम्बर
(C) महर्षि
(D) मनोहर
6. ‘दिग्गज’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) दिक् + गज
(B) दिग् + गज
(C) दि: + गज
(D) दिग + गज
7. ‘अब्ज’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) अब् + ज
(B) अप् + ज
(C) अब + ज
(D) अप + ज
8. ‘सच्चिदानन्द’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) सच्चित् + आनन्द
(B) सच + इत + आनन्द
(C) सत् + चित् + आनन्द
(D) सच्च + इत + आनन्द
9. ‘वाङ्मय’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) वाक + मय
(B) वाक् + मय
(C) वाङ् + मय
(D) वा + मय
10. जगन्नाथ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) जगन् + नाथ
(B) जग + नाथ
(C) जगत + नाथ
(D) जगत् + नाथ
11. ‘जगदीश’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) जग + ईश
(B) जगद + ईश
(C) जगत् + ईश
(D) जगद् + ईश
12. ‘उच्चारण’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) उच + चारण
(B) उच्च + चारण
(C) उच्च + आरण
(D) उत् + चारण
13. ‘तल्लीन’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) तत् + लीन
(B) तल् + ईन
(C) तल् + लीन
(D) तल्ल + ईन
14. ‘सज्जन’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) सज् + जन
(B) सम् + जन
(C) सज्ज + न
(D) सत् + जन
15. ‘संगम’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) सन् + गम
(B) सम + गम
(C) संग + म
(D) सङ् + गम
16. ‘वागीश’ का संधि-विच्छेद क्या होगा ?
(A) वाग + ईश
(B) वाग् + ईश
(C) वाक् + इश
(D) वाक् + ईश
17. शब्द ‘समुचित’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) समु + चित
(B) सम् + उचित
(C) सम + उचित
(D) सन् + उचित
18. ‘संकल्प’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) सम् + कल्प
(B) संक + ल्प
(C) सङ् + कल्प
(D) संक + अल्प
19. ‘सन्तोष’ या ‘संतोष’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) सन् + तोष
(B) सन्त + ओष
(C) सम् + तोष
(D) संत् + तोष
20. शब्द ‘सदानन्द’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) सद + आनन्द
(B) संद् + आनन्द
(C) सत + आनन्द
(D) सत् + आनन्द
21. ‘संयोग’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) सन् + योग
(B) सम् + योग
(C) सङ् + योग
(D) संय+ योग
22. ‘अभिषेक’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) अभि + षेक
(B) अभि + शेक
(C) अभि + सेक
(D) अभिष् + एक
23. ‘रामायण’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) राम + अयन
(B) राम + अण
(C) राम + अयण
(D) रामा + यण
24. ‘नारायण’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) नर + अयन
(B) नारि + अयन
(C) नार + अयण
(D) नरः + अयन
25. ‘निराशा’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) निर + आशा
(B) नीर + आशा
(C) नी: + आशा
(D) नि: + आशा
26. ‘नीरस’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) नी: + रस
(B) नि: + रस
(C) निर् + रस
(D) नीर् + रस
27. ‘प्रमाण’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) प्र + माण
(B) प्र + मान आण
(C) परम् + माण
(D) प्रम् + आण
28. ‘निश्चल’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) निश + चल
(B) निश् + चल
(C) निर् + चल
(D) नि: + चल
29. ‘बहिष्कार’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) बहिर् + कार
(B) बहिष् + कार
(C) बहि: + कार
(D) बहि + सरकार
30. ‘नीरोग’ शब्द का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) निर् + योग
(B) नि: + रोग
(C) नि + रोग
(D) नि + अरोग
31. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द वृद्धि संधि का नहीं है ?
(A) सदैव
(B) जलौध
(C) गुरुपदेश
(D) परमौदार्य
32. निम्न में से दीर्घ संधि युक्त पद कौन-सा है ?
(A) महर्षि
(B) देवेन्द्र
(C) सूर्योदय
(D) दैत्यार
33. निम्नलिखित में एक शब्द संधि की दृष्टि से अशुद्ध है, उस शब्द का चयन कीजिए ।
(A) तथैव
(B) तथ
(C) तदाकार
(D) तदोपरांत
34. “ सभी को अभ्युदय हेतु प्रयत्न करना चाहिए” इस वाक्य में ‘अभ्युदय’ शब्द में कौन-सी संधि है ?
(A) गुण
(B) अयादि
(C) यण
(D) दीर्घ
35. ‘अनु + अ + इत’ के मेल से बने शब्द का चयन कीजिए-
(A) उन्नति
(B) अवन्ति
(C) अन्वित
(D) अवनति
36. ‘स्वागत’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) स्वा + गत
(B) स्व + आगत
(C) सु + आगत
(D) स्व् + आगत
37. ‘सवर्ग’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) स्वः + ग
(B) स्वर् + ग
(C) सु + ग
(D) सु + अर्ग
38. ‘सम्राट’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) सम + राट
(B) सम् + राट्
(C) समर् + आट
(D) सम्र + आट्
39. ‘यशोधरा’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) यशो + धरा
(B) यशस् + धरा
(C) यश: + धरा
(D) यश + ओ + धरा
40. ‘विच्छेद’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) विच + छेद
(B) वित् + छेद
(C) वि + छेद,
(D) वि: + छेद
41. ‘संन्यास’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) सन् + यास
(B) संत् + न्यास
(C) सं + न्यास.
(D) सम् + न्यास
42. ‘स्वार्थ’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) सु + अर्थ
(B) स्व + अर्थ
(C) सु + वर्थ
(D) स्वा: + र्थ
43. ‘सरोज’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) सर् + ओज
(B) स + रोज
(C) सरस् + ओज
(D) सरः + ज
44. ‘ अन्वेषण’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) अन्वय + एषण
(B) अन्व + एषण
(C) अनु + एषण
(D) अन्व् + एषण
45. ‘अत्यन्त’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) अत्य् + अन्त
(B) अति + अन्त
(C) अत् + अन्त
(D) अत्यन् + त
46. ‘अभ्यागत’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) अभय + आगत
(B) अभ्य + आगत
(C) अभि + आगत
(D) अभि + यागत
47. ‘दुःशासन’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) दुश + शासन
(B) दुस् + शासन
(C) दु: + शासन
(D) दु: + आसन
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here