बिहार डी.एल.एड. [VERBAL TEST (भाषिक परीक्षण)] सादृश्यता या समरूपता (Analogy)

बिहार डी.एल.एड. [VERBAL TEST (भाषिक परीक्षण)] सादृश्यता या समरूपता (Analogy)

अभ्यासार्थ प्रश्न

निर्देश (प्रश्न 1-30 ) : निम्नलिखित प्रश्नों में बायीं ओर दो शब्द दिए गए हैं तथा दायीं ओर एक शब्द एवं एक प्रश्नवाचक चिह्न (?) दिया गया है। प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर वैकल्पिक दिए गए शब्दों में से किसी एक शब्द का चुनाव कीजिए, जो दायीं ओर वाले शब्द से वही संबंध दर्शाए जो बायीं ओर वाले दोनों शब्दों के मध्य में है ।

1. भोजन : भूख : : जल : ?
(A) पीना
(B) धोना
(C) नहाना
(D) प्यास
2. दिन : सप्ताह : : सप्ताह : ?
(A) वर्ष
(B) दिन
(C) महीना
(D) घंटा
3. कुँआ : गहराई : : शब्द : ?
(A) वाक्य
(B) अर्थ
(C) अक्षर
(D) ऊँचाई
4. खुरदरा : चिकना : : निचान : ?
(A) पहाड़ी
(B) टीला
(C) पर्वत
(D) समतल
5. भूसी : चावल : : खोल : ?
(A) सेब
(B) सेम
(C) अण्डा
(D) मोती
6. पंखुड़ी : फूल : : अध्याय : ?
(A) शीर्षक
(B) पंक्ति
(C) अनुच्छेद
(D) पुस्तक
7. दूध : क्रीप : : धान : ?
(A) भूसी
(B) चावल
(C) खेत
(D) चोकर
8. अनुच्छेद : गद्य : : छन्द : ?
(A) नाटक
(B) पद्य
(C) वृत्त
(D) लय
9. राष्ट्रपति : भारत : : राजा : ?
(A) इंगलैण्ड
(B) चीन
(C) जार्डन
(D) फ्रांस
10. शेर : वन : : मछली : ?
(A) विद्यालय
(B) समुद्र
(C) चिड़िया
(D) झुण्ड
11. नदी : नहर : : हिमनदी : ?
(A) बर्फ
(B) पर्वत
(C) तालाब
(D) नदी
12. पक्षीविज्ञानी : पक्षी : : मानवविज्ञानी : ?
(A) पशु
(B) मानवजाति
(C) खनिज
(D) कीट
13. डण्डा : सीढ़ी : : सैनिक : ?
(A) सेना
(B) बंदूक
(C) युद्ध
(D) वीरता
14. प्राचीन : आधुनिक : : हमेशा : ?
(A) कभी-कभी
(B) सदा
(C) नित्य
(D) कभी नहीं
15. वृत्त : गोला : : पहिया : ?
(A) जेट वायुयान
(B) त्रिभुज
(C) नरक
(D) संतरा
16. प्रकट : गोपनीय : : स्पष्टवादी : ?
(A) टाल (Toll )
(B) गुप्तचर
(C) झूठा
(D) सर्वोत्तम
17. पुष्टि : संकेत : : आरोप : ?
(A) स्वीकार करना
(B) खंडन
(C) अस्वीकार करना
(D) कटाक्ष
18. अधित्याग : सिंहासन : : त्यागपत्र : ?
(A) पद
(B) मैच
(C) निर्वाचन
(D) तर्क
19. सूखना : आर्द्रटा : : धुँधला : ?
(A) ह्रास
(B) धूल
(C) प्रतियोगिता
(D) प्रकाश
20. विचारशून्य : दूरदृष्टि : : बेशर्म : ?
(A) लज्जाशील
(B) भाव
(C) प्रतिभा
(D) महत्त्वाकांक्षा
21. फूल : गुलदस्ता : : खिलाड़ी : ?
(A) खेल
(B) कप्तान
(C) मैदान
(D) टीम
22. पौधा : वृक्ष : : कन्या : ?
(A) महिला
(B) बहन
(C) माँ
(D) पत्नी
23. पर्वत : घाटी : : प्रकाश : ?
(A) सूर्य
(B) रात्रि
(C) सवेरा
(D) अँधेरा
24. बढ़ई : लकड़ी : : दर्जी : ?
(A) वस्त्र
(B) सिलाई
(C) कपड़ा
(D) ड्रेस
25. जुलूस : मार्ग : : पृथ्वी : ?
(A) सूर्य
(B) परिक्रमण
(C) महापथ
(D) कक्षा ( Orbit)
26. बल्ब : मोमबत्ती : : मोटरकार : ?
(A) मोबिल ऑयल
(B) स्कूटर
(C) मोटर साइकिल
(D) बैलगाड़ी
27. ऊँचा : नीचा: : आकाश : ?
(A) तारे
(B) समुद्र
(C) पृथ्वी
(D) मैदान
28. पानी : जीवन : : भूख : ?
(A) शान्ति
(B) मृत्यु
(C) कठिनाई
(D) रोग
29. चिड़िया : हवाई जहाज : : मछली : ?
(A) तैरना
(B) पानी
(C) खाना
(D) जलयान
30. टोप : सिर : : चश्मा : ?
(A) आँख
(B) टोपी
(C) कपड़ा
(D) बाल

निर्देश ( प्रश्न 31-65 ) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए चार सम्भावित उत्तरों में से सही उत्तर ज्ञात करें ।

31. ‘ताले’ के साथ चावी का जो संबंध है वही सम्बन्ध ‘पंखे’ के साथ किसका है ?
(A) गर्मी
(B) स्विच
(C) बिजली
(D) ग्रीष्मकालीन
32. ‘जूते’ का आदमी से जो सम्बन्ध है वही सम्बन्ध किससे ‘घोड़े’ का ?
(A) सवार
(B) खुर
(C) घोड़ी
(D) जानवर
33. आदमी का ‘भोजन’ से जो सम्बन्ध है वही सम्बन्ध ‘कार’ का किससे है ?
(A) ईंधन
(B) चालक
(C) मालिक
(D) रईस
34. जैसे चंचल, स्थिर से सम्बन्धित है उसी प्रकार ‘परिवर्तन’ से सम्बन्धित क्या है ?
(A) स्थायित्व
(B) बदलाव
(C) आवर्तन
(D) नियमित
35. जैसे मधुमक्खी का सम्बन्ध ‘डंक’ से है वैसे ही ‘सर्प’ से क्या सम्बन्धित हैं ?
(A) फिसलना
(B) चूहें
(C) विषदन्त
(D) विष
36. जैसे ‘सावधानी’ प्रमाद से सम्बन्धित है वैसे ही ‘ध्यान’ से सम्बन्धित क्या है ?
(A) अनादर
(B) अन्यमनस्कता
(C) उपेक्षा
(D) सतर्क
37. जैसे दुर्घटना, सावधानी से सम्बन्धित है वैसे ही ‘बीमारी’ किससे सम्बन्धित है ?
(A) पानी
(B) स्वच्छता
(C) कीटाणु
(D) जीवाणु
38. हाथ की उंगलियों का वही संबंध ‘बाजू’ से है जो पैर की उंगलियों का है-
(A) पैर से
(B) घुटने से
(C) पिंडली से
(D) टाँग से
39. छाते का वही सम्बन्ध ‘वर्षा’ से है जो ‘कुनैन’ का है-
(A) डॉक्टर से
(B) दवाई से
(C) मलेरिया से
(D) केमिस्ट से
40. कमर का कमरबंध से वही सम्बन्ध है ‘जो गर्दन’ का है-
(A) कालर से
(B) टाई से
(C) कमीज से
(D) नेकर से
41. यदि ‘कंगारू’ का सम्बन्ध आस्ट्रेलिया से है तो ‘जिराफ’ का सम्बन्ध किससे है ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) जापान
(D) अफ्रीका
42. यदि ‘मार्च’ का सम्बन्ध वर्ष से है तो ‘ग्रीष्म’ का सम्बन्ध किससे है ?
(A) शरद
(B) ठण्डा
(C) गर्म
(D) ऋतु
43. यदि ‘धुएँ’ का सम्बन्ध प्रदूषण से है तो ‘युद्ध’ का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(A) विजय
(B) शत्रु
(C) सेना
(D) मृत्यु
44. जो सम्बन्ध ‘महासागर’ और ‘तालाब’ में है वही सम्बन्ध और निम्नलिखित में से किससे है ?
(A) नदी
(B) उथला
(C) स्वच्छ
(D) खाई
45. जो सम्बन्ध ‘प्रतिमा’ और ‘आकार’ में है वही सम्बन्ध ‘गीत’ और निम्नलिखित में से किससे है ?
(A) स्वर
(B) शब्द
(C) कविता
(D) गायक
46. ‘कोयले’ का जो सम्बन्ध खान से है, वही सम्बन्ध ‘पानी’ का किससे है ?
(A) कुआँ
(B) नदी
(C) तालाब
(D) वर्षा
47. स्वास्थ्य से क्या सम्बन्धित है, जैसे स्वच्छ, संपर्क, विकार से सम्बन्धित है ?
(A) सहृदयता
(B) प्रदूषण
(C) मनस्ताप
(D) थैरोपेटिक
48. ‘झाडू’ का फर्श से वही सम्बन्ध है जो ‘चम्मच ‘ का है-
(A) थाली से
(B) मेज से
(C) छुरी से
(D) काँटा से
49. ‘देश’ का प्रधानमंत्री से वहीं सम्बन्ध है जो ‘राज्य’ का है-
(A) मुख्यमंत्री से
(B) राज्यमंत्री से
(C) राज्यपाल से
(D) उपराज्यपाल से
50. ‘पृष्ठ’ का पुस्तक से वही सम्बन्ध है जो ‘पंखुरी’ का है-
(A) फल से
(B) फूल से
(C) पत्ती से
(D) पौधा से
51. राज्य का राज्यपाल’ से जो सम्बन्ध है वही सम्बन्ध देश का किससे है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपिता
(D) न्यायमूर्ति
52. यदि ‘हाथी’ का सम्बन्ध दाँत से है तो ‘साँप’ का वही सम्बन्ध किससे है ?
(A) सपेरा से
(B) शिकार से
(C) चूहे से
(D) केंचुली से
53. जो सम्बन्ध शैशवावस्था और ‘शिशु’ का है वही सम्बन्ध निम्नलिखित किसमें और ‘युवक’ में है ?
(A) बाल्यावस्था
(B) वृद्धावस्था
(C) युवावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था
54. जो सम्बन्ध ‘कप्तान’ का सैनिक से है वही सम्बन्ध ‘नेता’ का किससे है ?
(A) वोट
(B) मंत्री
(C) आसन
(D) अनुचर
55. ‘पुष्प’ का तितली से जो संबंध है वही संबंध ‘गंदगी’ का किससे है ? 
(A) मच्छर
(B) मक्खी
(C) दीमक
(D) चूहे
56. ‘जहाज’ का जो संबंध समुद्र से है वही संबंध ‘वायुयान’ का किससे है ?
(A) रेल से
(B) वायु से
(C) भूमि से
(D) मक्खी से
57. ‘रात’ का जो संबंध गोधूलि से है वही सम्बन्ध ‘दिन’ का किससे है ?
(A) पतझड़
(B) रात
(C) भोर
(D) सूर्य
58. ‘पियानो’ का ‘संगीत’ से जो संबंध है, वही सम्बन्ध ‘स्कूल’ का किससे है ?
(A) सांस्कृतिक कार्यक्रम
(B) शिक्षा
(C) सर्टीफिकेट
(D) कक्षा
59. ‘भोजन’ का ‘मनुष्य’ से जो संबंध है, वही सम्बन्ध ‘जल’ का किससे है ?
(A) समुद्र
(B) नदी
(C) सागर
(D) मछली
60. ‘त्रिभुज’ का ‘तीन’ से जो सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध ‘षट्भुज’ का किससे है ?
(A) पाँच
(B) छः
(C) सात
(D) आठ
61. ग्रह का ‘सूर्य’ से जो सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध ‘चाँद’ का किससे है ?
(A) सूर्य
(B) पृथ्वी
(C) प्रकाश
(D) उपग्रह
62. ‘खिलाड़ी’ का टीम से वही सम्बन्ध है, जो ‘जहाज’ (पोत) का है-
(A) नाविक से
(B) समुद्र से
(C) बेड़ा से
(D) बंदरगाह से
63. ‘श्रम’ का मजदूरी से वही संबंध है, जो ‘ऋण’ का है-
(A) कर्ज से
(B) ब्याज से
(C) लाभ से
(D) बोनस से
64. किलोग्राम का ‘वजन’ के साथ वही सम्बन्ध है, जो मीटर का है-
(A) कपड़ा से
(B) सड़क से
(C) लंबाई से
(D) दूरी से
65. तापमान का ऊष्मा से जो संबंध है, वही सम्बन्ध ‘आर्द्रता’ का किससे है ?
(A) वर्षा से
(B) नमी से
(C) वायुमंडल से
(D) मौसम से

निर्देश ( प्रश्न 66-73 ) : नीचे प्रत्येक प्रश्न के चार सम्भावित उत्तर दिए गए हैं। उनमें से जो उपयुक्त उत्तर है, उसे चिह्नित करें ।

66. कौन वैसा ही है जैसा अमरूद, सेब, संतरा ?
(A) पेड़
(B) पत्ता
(C) आम
(D) गुठली
67. कौन वैसा ही है जैसा स्लेज, बैलगाड़ी, ताँगा ?
(A) साइकिल रिक्शा
(B) कार
(C) स्कूटर
(D) मोटरसाइकिल
68. कौन वैसा ही है जैसा बैल, मुर्गा, शेर ?
(A) घोड़ी
(B) घोड़ा
(C) गाय
(D) कुतिया
69. कौन वैसा ही है जैसा लोहा, ताँबा, सोना ?
(A) पीतल
(B) कोयला
(C) मैगनीज
(D) फॉसिल
60. कौन वैसा ही है जैसा क्यों, कैसे, कहाँ ?
(A) तब
(B) कब
(C) जब
(D) वहाँ
71. कौन वैसा ही है जैसा मुम्बई, कोलकाता, कोचीन ?
(A) चेन्नई
(B) दिल्ली
(C) नागपुर
(D) शोलापुर
72. कौन वैसा ही है जैसा आँख, कान, नाक ?
(A) हाथ
(B) पैर
(C) जीभ
(D) अँगुली
73. कौन वैसा ही है जैसा दूध, दही, मक्खन ?
(A) सफेद
(B) चिकना
(C) गाय
(D) घी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *