बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) समास एवं उसके भेद

बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) समास एवं उसके भेद

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है ?
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
2. सौंध और समास में क्या समानता है ?
(A) दोनों में ही शब्द – विकार होता है
(B) संधि और समास दोनों में ध्वनियाँ मिलती हैं
(C) संधि और समास दोनों में ही ध्वनि – विकार अनिवार्य है
(D) दोनों ही शब्दों को सक्षिप्त करते हैं
3. जब प्रथम शब्द संख्यावाची और दूसरा शब्द संज्ञा हो, तब कौन-सा समास होगा ?
(A) द्वन्द्व
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) अव्ययीभाव
4. किसमें सही सामासिक पद है ?
(A) पुष्पधन्वी
(B) दिवारात्रि
(C) त्रिलोकी
(D) मंत्रिपरिषद्
5. ‘समास’ शब्द का अर्थ है-
(A) संक्षेप
(B) व्यास
(C) टिप्पणी
(D) सार
6. निम्नलिखित शब्दों में से द्वन्द्व समास किस शब्द में है ?
(A) पाप-पुण्य
(B) धड़ाधड़
(C) कलाप्रवीण’
(D) त्रिभुवन
7. निम्नलिखित में बताइए कि द्विगु समास किस पद में है ?
(A) पंचवटी
(B) वनगमन
(C) आजन्म
(D) संदर्भ
8. अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण ‘यथाशक्ति’ का सही विग्रह क्या होगा ?
(A) जैसी शक्ति
(B) जितनी शक्ति
(C) शक्ति के अनुसार
(D) यथा जो शक्ति
9. ‘पाठशाला’ में कौन समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुब्रीहि
(D) द्विगु
10. ‘राजपुत्र’ में कौन समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) सम्बन्ध तत्पुरुष
(D) बहुब्रीहि
11. ‘नीलकमल’ में कौन समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व
(D) बहुब्रीहि
12. ‘लम्बोदर’ में कौन समास है ?
(A) नञ्
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्वं
(D) बहुब्रीहि
13. ‘पंकज’ में कौन समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) बहुब्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
14. ‘ अनभिज्ञ’ में कौन समास है ?
(A) बहुब्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) नञ्
15. ‘प्रत्येक’ में कौन समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) नञ्
16. ‘चौराहा’ में कौन समास है ? 
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) नञ्
(D) अव्ययीभाव
17. ‘वीणापाणि’ में कौन समास है ?
(A) तत्पपुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) बहुब्रीहि
(D) द्वन्द्व
18. ‘यथाशक्ति’ में कौन समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) बहुब्रीहि
(D) द्वन्द्व
19. ‘अज्ञान’ में कौन समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) नञ् 
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व
20. ‘ आजन्म’ में कौन समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) बहुब्रीहि
(C) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय
21. ‘देशाटन’ में कौन समास है ?  
(A) कर्मधारय
(B) बहुब्रीहि
(C) अव्ययीभाव
(D) चतुर्थी तत्पुरुष
22. ‘सुख – दुःख’ में कौन समास है ? 
(A) अव्ययीभाव
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) नञ्
23. ‘निशादिवा’ या ‘रातदिन’ में कौन समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय
24. ‘घोड़ाशाह’ में कौन समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुब्रीहि
(D) अव्ययीभाव
25. ‘पंच परमेश्वर’ में कौन समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *