JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 4 विषय : भारतीय अर्थव्यवस्था, भूमंडलीकरण एवं सतत् विकास

JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 4 विषय : भारतीय अर्थव्यवस्था, भूमंडलीकरण एवं सतत् विकास

Mock Test (for Practice) – 4
Subject: Indian Economy, Globalization and Sustainable development समय: 3 घंटा
विषय : भारतीय अर्थव्यवस्था, भूमंडलीकरण एवं सतत् विकास
खंड – I ( Section – I)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें :
(i). भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष कौन-सा है ?
(a) अप्रैल-मई
(b) जून-जुलाई
(c) मार्च-अप्रैल
(d) इनमें से कोई नहीं
(ii). वस्तु की उत्पादन लागत में वृद्धि होने के कारण वस्तुओं के मूल्य में होने वाली वृद्धि क्या कहलाती है ?
(a) मांग प्रेरित मुद्रास्फीति
(b) लागत प्रेरित मुद्रास्फीति
(c) उत्पादन प्रेरित मुद्रास्फीति
(d) उपरोक्त सभी
(iii). निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व व्यापार संगठन का उद्देश्य नहीं है ?
(a) सदस्य देशों के लोगों के जीवन स्तर में सुधार
(b) उत्पादन और माल का व्यापार बढ़ाना
(c) पर्यावरण की रक्षा करना
(d) सदस्य देशों में भुगतान संतुलन की स्थिति में सुधार लाना 
(iv). औद्योगिक नीति, 1991 में उच्च प्राथमिकता वाले कुछ उद्योगों में विदेशी निवेश की उच्चतम सीमा को 40% से बढ़ाकर 51% कर दिया गया था। उच्च प्राथमिकता वाले उद्योगों की सूची में कितने उद्योगों को शामिल किया गया था ?
(a) 44
(b) 34
(c) 54
(d) 24
(v). भारत में कृषि आयकर किसके द्वारा लगाया जाता है ?
(a) केन्द्र सरकार द्वारा
(b) राज्य सरकारों द्वारा
(c) स्थानीय सरकारों द्वारा
(d) केन्द्र तथा राज्य सरकारों द्वारा
(vi). भारत में सेवा कर किस वर्ष प्रारंभ किया गया था ?
(a) 1696-97
(b) 1994-95
(c) 1998-99
(d) 1991-92
(vii). संतुलित वृद्धि का क्या अर्थ है ?
(a) ऐसे क्षेत्रों का साथ-साथ विकास हो, जो एक-दूसरे को सहारा देते हैं 
(b) विभिन्न क्षेत्रों के लिए धन का समान वितरण
(c) विभिन्न क्षेत्रों का अपनी-अपनी स्वाभाविक वृद्धि दर से बढ़ना
(d) लंबे समय तक उत्पादन में वृद्धि की समान दर
(viii).विश्व आर्थिक मंच के अनुसार भारत का सर्वाधिक सुधार किस क्षेत्र में हुआ है ?
(a) शिक्षा
(b) स्वास्थ्य 
(c) आय
(d) राजनीतिक
(ix). भारत में सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किस वर्ष प्राप्त हुआ ?
(a) 2013-14
(b) 2014-15
(c) 2015-16
(d) 2016-17
(x). पर्यावरण लेखांकन की प्रक्रिया में कितने प्रमुख कदम शामिल हैं ?
(a) 2
(b) 3 
(c) 4
(d) 5
(xi). पूर्व में पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था थी:
(a) योजना आयोग
(b) केन्द्रीय कैबिनेट
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(d) वित्त आयोग
(xii). ‘गोकुल ग्राम योजना’ निम्नलिखित में से किस राज्य से सम्बन्धित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
(xiii). विश्व व्यापार नीति 2015-20 की घोषणा हुई थी :
(a) 1 अप्रैल, 2016
(b) 1 अप्रैल, 2015
(c) 1 अप्रैल, 2017
(d) 1 अप्रैल, 2014
(xiv). विदेशी प्रत्यक्ष निवेश 2019-20 में था ?
(a) 80.42 (अरब अमेरिकी डॉलर)
(b) 76.49 (अरब अमेरिकी डॉलर)
(c) 81.72 ( अरब अमेरिकी डॉलर)
(d) 74.39 ( अरब अमेरिकी डॉलर)
(xv ). भारतीय ‘हरित क्रांति’ की जन्म स्थली कहां है?
(a) पंतनगर
(b) राजेन्द्रनगर
(c) आजादनगर
(d) इनमें से कोई नहीं
(xvi). सरकार ने राष्ट्रीय निवेश निधि को पुनर्गठित करने का निर्णय लिया था:
(a) 2009 ई.
(b) 2012 ई.
(c) 2013 ई. 
(d) 2014 ई.
(xvii).2019-20 में झारखंड के सकल घरेलू उत्पादन में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान था :
(a) 20.5%
(b) 21.5%
(c) 22.5%
(d) 23.5%
(xviii). झारखण्ड में अनुसूचित जनजातियों की कुल जनसंख्या कितनी है ?
(a) 2,69,45,829
(b) 86,45,042
(c) 32,89,320
(d) 70,87,068
(xix). झारखण्ड सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कौन-सी योजना प्रारंभ की गई है ?
(a) जयपाल सिंह मुंडा पंप योजना
(b) बिरसा मुण्डा सिंचाई योजना
(c) सिदो कृषक योजना
(d) तिलका मांझी पंप योजना
(xx). निम्न में कौन वन्य आधारित उद्योग है ?
(a) लाह उद्योग
(b) चीनी उद्योग
(c) बीड़ी उद्योग
(d) उपरोक्त सभी
> खंड – II ( Section – II )
2. हरित क्रांति से आप क्या समझते हैं? फसलों के उत्पादन में वृद्धि के लिए यह कितना कारगर सिद्ध हुआ ?
3. वैश्विक लॉगिक अंतराल रिपोर्ट 2021 का तथ्यात्मक विश्लेषण करें।
> खंड – III ( Section – III )
4. अल्पसंख्यक वर्ग से आप क्या समझते हैं? भारत में इन वर्गों की स्थिति क्या है? भारत सरकार इनके विकास के लिए क्या कर रही है? वर्णन प्रस्तुत करें।
5. पंचायती राज संस्थाओं का विकेन्द्रित नियोजन में कहां तक योगदान है? व्याख्या करें।
> खंड – IV ( Section – IV )
6. विनिवेश से आप क्या समझते हैं? सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों का विनिवेश करने के पीछे सरकार की क्या मंशा रही है? वर्णन करें।
7. टिप्पणी लिखें :
(i) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(ii) प्रत्यक्ष संस्थागत निवेश
> खंड – V ( Section V )
8. कुपोषण से आप क्या समझते हैं? झारखण्ड में कुपोषण की समस्या से बहुत से बच्चों की मृत्यु समय से पहले हो रही है। वर्तमान में कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार ने कौन-कौन से कार्यक्रम चलाये हैं? व्याख्या करें ।
9. कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा किये जा रहे सुधारों के तहत विभिन्न योजनाओं की चर्चा करें।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *