विकास से आप क्या समझते हैं ?

विकास से आप क्या समझते हैं ?

              अथवा
वृद्धि एवं विकास का क्या अर्थ है ?
उत्तर— वृद्धि का अर्थ (Meaning of Growth) – वृद्धि का अर्थ साधारण रूप से शरीर का बड़ा व भारी होना है या मानव के शरीर तथा भार का बढ़ना। इस वृद्धि में मानव की माँसपेशियों की वृद्धि, बुद्धि की वृद्धि और सामान्य शरीर की वृद्धि भी शामिल होती है। इस वृद्धि को माप-तोल व देखा जा सकता है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि वृद्धि का अर्थ शारीरिक अवयवों और कोषों के निर्माण, संगठन, आकार और भार में बढ़ोत्तरी होना है।
अन्य शब्दों में अर्थ– अभिवृद्धि (Growth) का तात्पर्य बालक की शारीरिक लम्बाई, चौड़ाई और भार में वृद्धि से होता है । शारीरिक संरचना व आकृति में परिवर्तन अभिवृद्धि का परिणाम होता है। अभिवृद्धि का मापन किया जा सकता है।
विकास का अर्थ (Meaning of Development)— विकास एक प्रकार का परिवर्तन है। यह परिवर्तन बालक की स्थूल तथा सूक्ष्म दोनों प्रकार की शक्तियों में होता है। यह परिवर्तन ऐसा होता है कि बालक का आकार और उसकी शक्तियाँ बढ़ती हुई नजर आती हैं ।
यह परिवर्तन वातावरण की सहायता से होता है। बालक को जो पोषक तत्त्व मिलते हैं उनकी सहायता से उसके शरीर का आकार, अंगों की माप, भार और शक्ति बढ़ती है और बालक की मानसिक, संवेगात्मक, चारित्रिक, नैतिक, सौन्दर्यानुभूति सम्बन्धी शक्तियाँ भी बढ़ती हैं।
अन्य शब्दों में अर्थ— विकास शरीर के गुणात्मक परिवर्तन को कहते हैं जिसके कारण व्यक्ति की कार्य क्षमता, कार्य कुशलता और व्यवहार में प्रगति तथा अवनति होती है । इरा जी. गोर्डन (Gordon) ने विकास की परिभाषा देते हुए कहा है— विकास एक ऐसी प्रक्रिया है जो व्यक्ति के जन्म से लेकर उस समय तक चलती रहती है जब तक कि वह पूर्ण विकास को नहीं प्राप्त कर लेता ।
ड्रेवर के अनुसार, “विकास प्राणी में होने वाला प्रगतिशील परिवर्तन है, जो किसी लक्ष्य की ओर लगातार निर्देशित होता रहता है। उदाहरणार्थकिसी भी जाति में भ्रूण अवस्था से लेकर प्रौढ़ अवस्था तक उत्तरोत्तर परिवर्तन है।”
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *