JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न-पत्र ) – 5 विषय : भारतीय अर्थव्यवस्था, भूमंडलीकरण एवं सतत् विकास
JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न-पत्र ) – 5 विषय : भारतीय अर्थव्यवस्था, भूमंडलीकरण एवं सतत् विकास
Mock Test (for Practice) – 5
Subject: Indian Economy, Globalization and Sustainable development
विषय : भारतीय अर्थव्यवस्था, भूमंडलीकरण एवं सतत् विकास
> खंड – I ( Section – I )
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें ।
(i). मांग प्रेरित मुद्रास्फीति की स्थिति होती है, जब
(a) वस्तुओं एवं सेवाओं की मांग में पूर्ति की अपेक्षा तीव्र वृद्धि
(b) उत्पादन लागत तेजी से वृद्धि
(c) मांग का उत्पादन एवं पूर्ति की तुलना में कम हो जाना
(d) इनमें से कोई नहीं बारे में सत्य
(ii). निम्नलिखित में से कौन सा कथन विश्व व्यापार संगठन के नहीं है ?
(a) विश्व व्यापार संगठन एक स्थायी संगठन है
(b) GATT के उरूग्वे दौर ने विश्व व्यापार संगठन को जन्म दिया था
(c) मंत्रिपरिषद्, विश्व व्यापार संगठन की नीति बनाने वाली सर्वोच्च संस्था है
(d) WTO को आधिकारिक तौर पर 1 जनवरी, 1991 को गठित किया गया था
(iii). सीमांत किसान कहलाता है, जिसके पास जोत भूमि होती है?
(a) एक हेक्टेयर
(b) दो हेक्टेयर
(c) एक हेक्टेयर से कम
(d) तीन हेक्टेयर
(iv). वैश्विक लैंगिक अंतर सूचकांक , 2020 में भारत का कौन – सा स्थान है ?
(a) 103वां
(b) 105वां
(c) 112वां
(d) 108वां
(v). वर्तमान भारत में थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष क्या है ?
(a) 2011 – 12
(b) 2012-13
(c) 2013-14
(d) 2014-15
(vi). पूर्व में ‘वैट’ किस पर लगाया जाता था ?
(a) उत्पादन पर
(b) अंतिम विक्रय पर
(c) विक्रय के मध्य सभी चरणों पर
(d) उपरोक्त सभी
(vii). संविधान के अनुसार बाह्य ऋण प्राप्त करने का अधिकार ……….. है।
(a) राज्य सरकार
(b) केन्द्र सरकार
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(viii). आर्थिक सर्वेक्षण-2021 के अनुसार अप्रैल-अक्टूबर, 2020 के दौरान कितने अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ ?
(a) 23.5 बिलियन
(b) 25.5 बिलियन
(c) 27.5 बिलियन
(d) 29.5 बिलियन
(ix). ‘पोषणीय मानव विकास’ का उल्लेख कब हुआ था?
(a) 1991
(b) 1994
(c) 1996
(d) 1998
(x) राष्ट्रीय विकास परिषद् किससे सम्बद्ध था ?
(a) नीति आयोग से
(b) आपदा प्रबंधन से
(c) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से
(d) इनमें से कोई नहीं
(xi). राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परियोजना की स्थापना वर्ष ………..की गई थी।
(a) 1950
(b) 1971
(c) 1988
(d) 1991
(xii). सर्वाधिक निर्धनता अनुपात वाला राज्य कौन सा है ?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़
(xiii). भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड को किस वर्ष एक अध्यादेश द्वारा वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया?
(a) 1980 ई. में
(b) 1992 ई. में
(c) 1995 ई. में
(d) 1999 ई. में
(xiv). 1991 से प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश का सबसे बड़ा हिस्सा ……….क्षेत्र में गया है।
(a) सेवा क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) उद्योग क्षेत्र
(d) रक्षा क्षेत्र
(xv). NAFED (नेफेड) किससे संबंधित है ?
(a) उद्योग
(b) सेवा
(c) जैविक कृषि
(d) रक्षा क्षेत्र
(xvi). MSMES का पूर्णरूप है:
(a) Mini Small and Medium Enterprises
(b) Micor Small and Medium Enterprises
(c) Micor Semi and Medium Enterprises
(d) Micor Small and Medium Entrepreneur
(xvii). झारखण्ड के कुल आबादी में जनजातीय आबादी कितना प्रतिशत है।
(a) 26.2%
(b) 32.5%
(c) 41.3%
(d) 57.1%
(xviii). सितम्बर, 2020 में जारी ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंक, 2019’ में झारखण्ड का भारत में कौन-सा स्थान रहा है ?
(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) पांचवां
(d) सातवां
(xix). झारखण्ड में सर्वाधिक ………. रेशम उत्पादित किया जाता है।
(a) इरी
(b) शहतूत
(c) स्पाइडर
(d) तसर
(xx). झारखण्ड से बाहर मेडिकल एवं इंजीनियरिंग संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद पहुंचाने हेतु कौन-सी योजना प्रारंभ की गयी है ?
(a) बिरसा मुंडा तकनीकी छात्रवृत्ति योजना
(b) मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना
(c) मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
(d) मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना
> खंड – II ( Section – II )
2. सार्वजनिक ऋण से आप क्या समझते हैं? सरकार इन ऋणों को किस तरह प्राप्त करती है ?
3. भारत में बजट निर्माण किस तरह से किया जाता है तथा इसके कितने प्रकार होते हैं ? वर्णन करें।
> खंड – III ( Section – III )
4. मानव विकास सूचकांक से आप क्या समझते हैं? इसे मापने की विधि की चर्चा कीजिये।
5. आर्थिक विकास में विदेशी पूंजी का क्या औचित्य है? वर्णन करें।
> खंड – IV ( Section – IV )
6. सार्वजनिक निवेश कृषि के लिए कहां तक कारगर है? क्या इस निवेश के बाद भी किसानों की स्थिति में सुधार हुआ है? समीक्षा करें।
7. टिप्पणी लिखें :
(i) दीपम
(ii) लघु-मध्यम उद्योगों की समस्या
> खंड – V ( Section – V )
8. जनसंख्या वृद्धि से आप क्या समझते हैं? झारखण्ड की जनसंख्या वृद्धि की समीक्षा करें।
9. टिप्पणी लिखें :
i) झारखण्ड में कृषि विकास,
ii) झारखण्ड की जीडीपी में वृद्धि।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here