बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 14.09.2022
बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 14.09.2022
सामान्य हिन्दी
1. आजकल पढ़े-लिखे युवक नौकरी के लिए खाक छानते-फिरते हैं।
इस वाक्य में ‘खाक छानना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) तैयार हो जाना
(B) दर-दर भटकना
(C) खाली बैठना
(D) बहुत लज्जित होना
2. ‘इज्जत उतारना’ मुहावरे का अर्थ होगा-
(A) अपमानित करना
(B) सम्मानित करना
(C) इज्जत करना
(D) आदर करना
3. भयानक रस का स्थायी भाव क्या है ?
(A) हास
(B) उत्साह
(C) भय
(D) जुगुप्सा
4. मानो, जानो, मनु, जनु, मनहुँ आदि शब्द का प्रयोग किस प्रकार के अलंकार में किया जाता है ?
(A) उपमा अलंकार
(B) उत्प्रेक्षा अलंकार
(C) अनुप्रास अलंकार
(D) रूपक अलंकार
5. वाक्य खंड या उपवाक्य के कितने भेद हैं ?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) आठ
6. ‘मतदाता’ शब्द में समास है-
(A) अव्ययीभाव
(B) द्वंद्व
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
7. जहाँ उपमेय में उपमान की संभावना की जाए, वहाँ …….. होता है।
(A) उपमा
(B) उत्प्रेक्षा
(C) रूपक
(D) भ्रांतिमान
8. ‘पायो जी मैंने राम रतन धन पायो’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) यमक अलंकार
(B) रूपक अलंकार
(C) उत्प्रेक्षा अलंकार
(D) श्लेष अलंकार
9. शब्द का प्रसिद्ध अर्थ देने वाली शक्ति कहलाती है-
(A) लक्षणा
(B) अभिधा
(C) व्यंजना
(D) तीनों
10. ‘ट’ का उच्चारण स्थान है-
(A) कंठ्य (कंठ)
(B) मूर्धन्य ( मूर्धा )
(C) दंत्य (दंत)
(D) ओष्ठ्य (ओष्ठ)
11. ‘प्रीति नदी में पाँउ न बोरयों। ‘ में अलंकार है-
(A) यमक
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) उपमा
12. ‘जहर उगलना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(A) सम्मानजनक बात कहना
(B) अपमानजनक बात कहना
(C) जहर खाना
(D) इनमें से कोई नहीं
13. निम्न में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) मैंने अपनी किताब उसी दिन दे दी थी।
(B) वह मुझे देखा तो घबरा गया।
(C) मैं किताब पढ़ा हूँ।
(D) हम ब्राह्मण को एक वस्त्र दिए ।
14. निम्नलिखित वाक्य में कौन-सा वाच्य है ?
मैंने पुस्तक पढ़ी।
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) उपर्युक्त सभी
15. वज्रायुध में कौन-सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) द्वंद्व
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
16. कछुआ धीरे – धीरे चलते हुए मंजिल तक पहुँच गया।
रेखांकित शब्द कौन पदबंध है।
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) क्रिया विशेषण पदबंध
(D) विशेषण पदबंध
17. ‘आए जोग सिखावन पाडे परमारथी पुराननि लादे, ज्यों बनजारे टांडे ।’ पंक्तियों में शब्द शक्ति होती है-
(A) अभिधा
(B) व्यंजना
(C) लक्षणा
(D) इनमें से कोई नहीं
18. ‘छन्द’ शब्द संस्कृत के किस धातु से बना है ?
(A) छिंदि
(B) छद्
(C) छन्
(D) छम
19. ‘मान हुँ विधि तन -अच्छ छबि, स्वच्छ राखिबै काज । दृग-पग पौंछन कौ करें, भूषन पायन्दाज ॥ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) यमक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) श्लेष
20. आचार्य वामन के अनुसार रीति के भेद कौन-सा है ?
(A) माधुर्य
(B) ओज
(C) वैदर्भी
(D) इनमें से कोई नहीं
21. स्वर संधि के कितने भेद हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
22. ‘पंडित जवाहरलाल बच्चों के प्रिय थे । ‘
वाक्य में व्यक्तिवाचक संज्ञा है –
(A) पंडित जवाहरलाल
(B) बच्चों
(C) प्रिय
(D) थे।
23. ‘जल उठो फिर सींचने को ।’
इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) श्लेष
(B) रूपक
(C) यमक
(D) विरोधाभास
24. ललन चलन सुनि पालन में अँसुवा छलके आय । कोई लखाई न सखिन्ह हू झुठे ही जमुहाय ।। में अलंकार बताएँ ।
(A) व्याजोक्ति
(B) विभावना
(C) अनुप्रास
(D) संदेह
25. इनमें से कौन – सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) भांजन बनाने की व्यवस्था करें।
(B) प्रातःकाल के समय घूमना चाहिए ।
(C) मैंने एक वर्ष तक उनकी प्रतीक्षा की।
(D) यह काम आप पर निर्भर है।
26. वंशस्थ क्या है ?
(A) वर्णिक छन्द
(B) मात्रिक छन्द
(C) सम मात्रिक छन्द
(D) इनमें से कोई नहीं
27. ना खुदा ही मिला, ना विसाले सनम । ना इधर के रहे, ना उधर के रहे ।। उक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
(A) अतिश्योक्ति
(B) विरोधाभास
(C) संदेह
(D) विभावना
28. इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) उसने अपने देश के लिए बलिदान दे दिया।
(B) इन दोनों में यही अंतर है।
(C) मुझे दरभंगा जाना है।
(D) अब विंध्याचल पर्वत हरा-भरा हो गया।
29. मैत्री की राह बताने को, सबको सुमार्ग पर लाने को दुर्योधन को समझाने को, भीषण विध्वंस बचाने को भगवान हस्तिनापुर आए, पांडव का संदेश लाए दो न्याय अगर तो आधा दो, पर इसमें भी यदि बाधा हो तो दे दो केवल पाँच ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम हम वहीं खुशी से खायेंगे, परिजन पर असि न अठायेंगे दुर्योधन वह भी दे न सका, आशीष समाज का ले न सका उल्टे हरि को बाँधने चला, जो था असहाय साधने चला जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।
‘भगवान’ का पयार्यवाची है-
(A) प्रभु
(B) ईश्वर
(C) परमात्मा
(D) उपर्युक्त सभी
30. दो वर्णों के मेल से होनेवाले विकार को क्या कहते हैं ?
(A) संधि
(B) समास
(C) उपसर्ग
(D) प्रत्यय
GENERAL ENGLISH
31. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
If you ………. an email, it will stay in your trash for 30 days.
(A) delete
(B) will delete
(C) have deleted
(D) had deleted
32. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
If he …….. the best player in the team, he wouldn’t have earned so much.
(A) wasn’t
(B) won’t be
(C) hadn’t been
(D) haven’t been
33. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Look down upon
(A) Admire
(B) Investigate
(C) Persuade
(D) Regard with contempt
34. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Go down
(A) To collect
(B) To reject
(C) To be humiliated
(D) To be reduced
35. Fill up the blank with the correct option.
‘The Arabian Nights’ ……….. a wonderful book.
(A) have
(B) were
(C) are
(D) is
36. Pickout the Non-finite verb/verbs in the sentence given below.
Hearing the noise, I turned around.
(A) Hearing
(B) noise
(C) I
(D) turned
37. Identify the Tense used in the following sentence.
We are going to reach the destination as scheduled.
(A) Present Continuous Tense
(B) Future Perfect Continuous Tense
(C) Future Continuous Tense
(D) Present Perfect Continuous Tense
38. A sentence has been given in Active Voice. Out of the four alternative given below, select the one which best expresses the same sentence in Passive Voice.
Love your country.
(A) Your country should be loved.
(B) Your country is being loved.
(C) Your country was loved.
(D) Your country will be loved by you.
39. Fill in the blank with the Present Perfect Continuous Tense form of the verb given in the bracket.
Workers…………. day and night. (work)
(A) had been working
(B) have been working
(C) has been working
(D) are working
40. Pick out the Non-finite verb in the given sentence.
Try avoiding being late.
(A) Try
(B) avoiding
(C) late
(D) avoiding, being
41. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Raining cats and dogs.
(A) Raining slowly
(B) Raining irregularly
(C) Raining at night
(D) Raining heavily
42. What is the purpose of the Quotation Mark in a sentence?
(A) To show direct speech within the text
(B) To show strong feelings
(C) To sum up several things or facts
(D) To seperate items in a list
43. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct speech to Indirect speech.
“How many apples have you eaten today?” mother asked.
Mother asked me how many apples ………. that day.
(A) I had eaten
(B) you have eaten
(C) she had eaten
(D) I have eaten
44. Fill up the blank, with the correct option.
The prices of articles are still going ……….
(A) up
(B) upon
(C) down
(D) beyond
45. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
If we ………… a TV set, we could watch the Asian games.
(A) have
(B) has
(C) bought
(D) bring
46. Which Punctuation Mark is used in when someone speaks ?
(A) Hyphen
(B) Parentheses
(C) Slash
(D) Question Mark
47. Which of the following sentences has the correct punctuation marks?
(A) My eight-years-old boy loves reading.
(B) The two brothers (Tom and John) were learning.
(C) Why are you sad?
(D) All of the above
48. Fill up the blank with the correct option.
A number of students …………. late today.
(A) is
(B) has
(C) was
(D) are
49. Combine the sentences with suitable options.
Many students complained that the test was difficult, ………. many students managed to score full marks.
(A) yet
(B) so
(C) because
(D) but
50. Complete the sentence using appropriate option.
Joey ………. from the vacation just now.
(A) has returned
(B) had returned
(C) had been returning
(D) returns
51. Identify the Passive Voice of the given sentence.
I will teach you English.
(A) You are taught English by me.
(B) You will be taught English by me.
(C) You are taught English by me.
(D) You would be taught English by me.
52. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct speech to Indirect speech.
“I will make sure to help you”, my sister said.
My sister ………. that help ……… me.
(A) told/she will
(B) assured/she would
(C) said/she must
(D) told / she won’t
53. Fill up the blank with the correct option.
A lot of work …………. yet to be done.
(A) are
(B) were
(C) is
(D) have
54. Fill in the blank with suitable option.
You can come to my house tonight ………. you need me.
(A) so
(B) because
(C) if
(D) and
55. Fill up the blank, with the correct option.
The principal has not come …….. the office.
(A) to
(B) in
(C) at
(D) for
गणित
56. वृत्त की कोई स्पर्शरखा इसे …….. बिंदु पर प्रतिच्छेद करती है।
(A) दो
(B) तीन
(C) एक
(D) चार
57. एक त्रिभुज के कोण 2 : 3 : 4 के अनुपात में हैं, तब सबसे बड़े और सबसे छोटे कोण का योगफल होगा –
(A) 150°
(B) 140°
(C) 120°
(D) 100°
58. त्रिज्या ‘r’ के साथ एक सर्कल का क्षेत्रफल है-
(A) πr2
(B) 1/2 πr2
(C) 2πr2
(D) 4πr2
59. cost4 A – sin4 A किसके बराबर होगा ?
(A) 2cos2A + 1
(B) 2cos2A – 1
(C) 2sin2 A – 1
(D) 2sin2A + 1
60. दो परिमेय संख्याओं का योग होता है-
(A) सम संख्या
(B) प्राकृत संख्या
(C) अपरिमेय संख्या
(D) परिमेय संख्या
61. बहुलक निकालने का सूत्र है-
62. मूल बिंदु से (x, y) की दूरी है-
63. यदि दो गोलों के सतहों के क्षेत्रफल का अनुपात 16 : 9 के अनुपात में है, तो उनके आयतन अनुपात में होंगे-
(A) 4 : 3
(B) 64 : 27
(C) 9 : 16
(D) 3 : 4
64 n प्रेक्षणों का माध्य 12 तथा उन प्रेक्षणों का योग 132 हो, तो n का मान ज्ञात करें।
(A) 12
(B) 10
(C) 11
(D) 8
उपर्युक्त आकृति में से, दो किरणें BD और BE रेखा AC से बिंदु B पर मिलती हैं, तो x + y = ?
(A) 130°
(B) 80°
(C) 140°
(D) 120°
67. 1000 की धनराशि पर 5% वार्षिक दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर होगा –
(A) 2 रु.
(B) 3 रु.
(C) 2.50 रु.
(D) 3.50 रु.
68. समीकरण निकाय a1x + b1y + c1 = 0 तथा a2x + b2y + c2 = 0 का अद्वितीय हल होगा, यदि-
69. ज्यामिति के पिता कौन हैं ?
(A) थेल्स
(B) न्यूटन
(C) पाइथागोरस
(D) यूक्लिड
70. एक जूसर 3500 रु. में नकद उपलब्ध है। परंतु किस्त योजना के अंतर्गत ग्राहक 1500 रु. के तुरंत भुगतान तथा प्रति तिमाही तीन समान किस्तों में खरीदता है। डीलर प्रति तिमाही संयोजित होने वाले 12% वार्षिक व्याज लेता है। प्रत्येक किस्त की राशि निकटतम रु. में ज्ञात करें।
(A) 707 रु.
(B) 725 रु.
(C). 710 रु.
(D) 750 रु.
71. y-अक्ष पर x-अक्ष से 4 इकाई की दूरी पर x-अक्ष के नीचे एक बिंदु A स्थित है। A का निर्देशांक है-
(A) (-3, 2)
(B) (3,-2)
(C) (0, 2)
(D) (0,-4)
72. नीचे कई वास्तविक संख्याओं के दशमलव प्रसार दिए हैं। इनमें से कौन परिमेय नहीं है ?
74. आँकड़े 10, 15, 19, 30, 43, 69 तथा X का माध्य X हो, तो इन आँकड़ों की माध्यिका ज्ञात करें।
(A) 26
(B) 43
(C) 30
(D) इनमें से कोई नहीं
78. यूक्लिड के अनुसार परिभाषित पद है-
(A) समतल
(B) रेखाएँ
(C) बिंदु
(D) उपर्युक्त सभी
79. 2.1875 निम्नलिखित में किसके बराबर है ?
80. बिंदु P ( – 6, 8) की दूरी मूल बिंदु से है ?
(A) 8 इकाई
(B) 2√7 इकाई
(C) 6 इकाई
(D) 10 इकाई
81. कितने रैखिक समीकरण x = 2 तथा y = – 2 द्वारा संतुष्ट होंगे ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) अनंत
83. यदि बहुलक – माध्यक = 24, तो माध्यक – माध्य = ?
(A) 8
(B) 12
(C) 18
(D) 10
84. आँकड़ा 3, 7, 2, 11, 4 तथा 9 का माध्यक है-
(A) 6.8
(B) 5.5
(C) 3.6
(D) 6.5
85. एक तार की त्रिज्या एक-तिहाई तक कम हो जाती है। यदि आयतन समान रहता है, तो लंबाई बन जाएगी।
(A) 3 गुना
(B) 6 गुना
(C) 9 गुना
(D) 27 गुना
विज्ञान
86. 23/11 X परमाणु में न्यूट्रॉन की संख्या है-
(A) 11
(B) 13
(C) 10
(D) 12
87. 100 वाट के एक बल्ब को 1 मिनट जलाने पर ऊर्जा की खपत होगी-
(A) 800 J
(B) 400 J
(C) 500 J
(D) 600 J
88. किसी चालक से होकर प्रति सेकण्ड गुजरने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या 1020 है। चालक से प्रवाहित धारा का मान होगा-
(A) 16 μA
(B) 103A
(C) 16mA
(D) 16.3 × 10-17 A
89. इनमें से कौन सबसे सक्रिय धातु है ?
(A) लेड
(B) लोहा
(C) कॉपर
(D) पारा
90. वर्गीकरण के वैज्ञानिक आधार का प्रयास करने वाला पहला व्यक्ति कौन था ?
(A) लिनिअस
(B) अरस्तू
(C) ह्विटेकर
(D) बेंथम और हूकर
91. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है-
(A) u/v
(B) uv
(C) u + v
(D) v/u
92. अगर एक बीकर में समान मात्रा में तेल, पानी और मरकरी को उडेला जाए, तो व्यवस्थित होने के उपरांत बीकर में नीचे से ऊपर की ओर उनका क्रम होगा-
(A) मरकरी, तेल, पानी
(B) मरकरी, पानी, तेल
(C) पानी, तेल, मरकरी
(D) पानी, मरकरी, तेल
93. किसी गतिमान वस्तु के लिए विस्थापन और दूरी का अनुपात होगा-
(A) हमेशा 1 से कम
(B) हमेशा 1 से ज्यादा
(C) एक से कम या 1 के बराबर
(D) 1 के बराबर या 1 से ज्यादा
94. फल निम्नलिखित में से किस पुष्प के भाग से बनता है ?
(A) पंकेसर
(B) वर्तिकाग्र
(C) अंडाशय
(D) डिंब
95. निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ चूना है ?
(A) CaO
(B) Ca(OH)2
(C) CaCO3
(D) Ca
96. चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
(A) वृक्ष को बचाना
(B) वनों की कटाई
(C) सिंचाई
(D) साक्षरता
97. आमीटर का प्रतिरोध होता है-
(A) छोटा
(B) बड़ा
(C) बहुत छोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
98. एथोनोइक अम्ल का जलीय विलयन कहलाता है-
(A) फेहलींग विलयन
(B) टॉलेन्स एजेन्ट
(C) सिरका
(D) इनमें से कोई नहीं
99. फलों के पकने के लिए निम्नलिखित में कौन पादप हार्मोन उत्तरदायी है ?
(A) एथिलिन
(B) ऑक्सिन
(C) जिबरेलिन
(D) साइटोकिनिन्स
100. मिट्टी का घर गर्मियों के मौसम में ठंडा तथा जाड़े के मौसम में गर्म होता है, क्योंकि मिट्टी ऊष्मा का …….. है।
(A) सुचालक
(B) कुचालक
(C) अर्धचालक
(D) अतिचालक
101. निम्नलिखित में से कौन संयोजित टीका है जो बच्चों को डिप्थीरिया, काली खांसी और टेटनस के बचाव के लिए दिया जाता है ?
(A) DPT टीका
(B) BCA टीका
(C) TAB टीका
(D) HIV टीका
102. माइटोकॉन्ड्रिया की संख्या अधिक होगी-
(A) अंकुरित बीज में
(B) सुप्त बीज में
(C) सूखे बीज में
(D) इनमें से कोई नहीं
103. आलू में अगेती झुलसा ( Early Blight) रोग किसके द्वारा होता है ?
(A) अल्टरनेरिया सोलानी (Alternaria Solani)
(B) फाइटोफाइटोरा इन्फेस्ट्स (Phytophytora Infestaus)
(C) सिनकाइट्रीयम एन्डोबायोटीकम (Symchytrium Endobioticum)
(D) फिथियम एफेनीडेरमॉटम (Pythium Aphanidermatum)
104. विश्व में सबसे अधिक वर्षां किस स्थान पर होती है ?
(A) गुवाहाटी
(B) मासिनराम
(C) कोलकाता
(D) शिमला
105. ऑर्गन सिस्टम स्तर का संगठन नहीं पाया जाता है-
(A) एनेलिडा में
(B) आर्थोपोडा में
(C) मोलस्का में
(D) प्लेटिहेल्मिन्थेस में
सामाजिक अध्ययन
106. मतदान करने की कम-से-कम उम्र क्या होता : है ?
(A) 15 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 17 वर्ष
(D) 18 वर्ष
107. रॉलेट एक्ट किस वर्ष पारित किया गया था ?
(A) 1920
(B) 1918
(C) 1917
(D) 1919
108. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) भारत विश्व में फलों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
(B) भारत विश्व में सब्जियों का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(C) फलों, सब्जियों और मसालों के उत्पादन को बागवानी कहते हैं।
(D) उत्तर प्रदेश भारत में गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक है।
109. भारत की स्थलीय सीमा कितने देशों को छूती है ?
(A) 8
(B) 6
(C) 7
(D) 5
110. विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या भारत में रहती है ?
(A) 17.5%
(B) 20%
(C) 16%
(D) 19%
111. भारतीय संविधान में नीति निर्देशक तत्व किस देश से लिया गया है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) आयरलैण्ड
(C) अमेरिका
(D) रूस
112. लोकतंत्र में कल्याणकारी राज्य की संकल्पना संविधान के किस भाग से ली गई है ?
(A) भाग-i
(B) भाग-ii
(C) भाग-iii
(D) भाग -iv
113. सासाराम नगर का विकास किस काल हुआ था ?
(A) मध्ययुग
(B) प्राचीनयुग
(C) वर्तमान युग
(D) इनमें से कोई नहीं
114. भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है ?
(A) बरौनी
(B) गुवाहटी
(C) मथुरा
(D) डिगबोई
115. अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों का सेनापति कौन था ?
(A) वाशिंगटन
(B) बेलेजली
(C) कॉर्नवालिस
(D) लॉर्ड कर्जन
116. पृथ्वी की सतह का कितना हिस्सा पानी से ढका हुआ है ?
(A) एक-चौथाई
(B) आधा
(C) तीन-चौथाई
(D) दो-तिहाई
117. सूचना के अधिकार के आंदोलन की शुरूआत किस राज्य से हुई ?
(A) राजस्थान से
(B) बिहार से
(C) मध्य प्रदेश से
(D) हरियाणा से
118. राष्ट्र संघ का स्थायी मुख्यालय कहाँ था ?
(A) स्टॉकहोम, स्वीडन
(B) जिनेवा, स्वीट्जरलैंड
(C) एंटवर्प, वेल्जियम
(D) पेरिस, फ्रांस
119. एक प्रतिनिधि भिन्न में अंश हमेशा क्या होता है ?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 4
120. लोकतंत्र की उपलब्धियों में सबसे अधिक सहायक क्या है ?
(A) अशिक्षा
(B) निर्धनता
(C) विकास
(D) विषमता
121. एक जनता, एक साम्राज्य और एक नेता का नारा किसने दिया ?
(A) हिटलर
(B) मुसोलिनी
(C) विस्मार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
122. किस संधि द्वारा जर्मनी पर कठोर एवं अपमानजनक शर्तें थोप दी गई ?
(A) पेरिस की संधि
(B) वर्साय की संधि
(C) वियना की संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
123. निम्नलिखित में से किसे विकसित होने में लगभग एक वर्ष लगता है ?
(A) चावल
(B) गन्ना
(C) मक्का
(D) बाजरा
124. रेशम मार्ग कहाँ से आरंभ होता था ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) रूस
(D) अमेरिका
125. चीनी उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) असम
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता
126. दिए गए प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर सही विकल्प को चुनें।
भोजन : भूखा : : पानी : ?
(A) प्यासा
(B) नर्तक
(C) आराम
(D) कुआँ
127. दोनों कथनों को पढ़कर तय करें कि कौन-सा विकल्प दोनों कथनों के बीच संबंध बताता है ?
कथन :
I. सरकार ने सार्वजनिक वाहनों का रजिस्ट्री शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है।
II. टैक्सी चालकों के यूनियन ने अनिश्चित समय तक हड़ताल पर जाने की धमकी दी है।
(A) यदि कथन I कारण है और कथन II इसका प्रभाव है।
(B) यदि कथन II कारण है और कथन I इसका प्रभाव है।
(C) यदि दोनों कथन I एवं II स्वतंत्र कारण के प्रभाव हैं।
(D) यदि दोनों कथन I एवं II किसी सामान्य कारण के प्रभाव हैं।
128. अगला संख्या खोजें-
98, 96, 92, 90, ………
(A) 84
(B) 98
(C) 36
(D) 88
129. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन दिया गया है जिसके बाद कार्रवाई के दो कार्यवाही 1 और 2 हैं। आपको कथन में दी गई हर बात को सत्य मानना है। फिर तय करें कि सुझाए गए दोनों कार्यवाहियों में से कौन-सा तार्किक रूप से अनुसरण करता है। सही विकल्प चुनें।
कथन :
गंदगी गिरते रहने के कारण शहर की एक प्रमुख नदी प्रदूषित और गंदा नाला बनकर रह गई है।
कार्यवाही :
1. नदी में कचरा और गंदगी डम्प करने वाले सभी संबंधितों को दंडित किया जाना चाहिए।
2. सरकार को शहर के कचरे को डम्प करने का विकल्प तलाश करना चाहिए।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 1 या 2
(D) न तो । और न ही 2
130. एक व्यक्ति पूरब दिशा की ओर चलना प्रारंभ करता है। 10 मी. चलने के बाद बायीं ओर मुड़ जाता है। 15 मी. चलने के बाद वह पुनः बायीं ओर मुड़ जाता है। वह अंत में किस दिशा में जा रहा है ?
(A) पश्चिम
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) दक्षिण-पूरव
131. नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम तत्व को ज्ञात कीजिए ।
(A) वकील
(B) प्रशासक
(C) डॉक्टर
(D) इंजीनियर
132. इसमें दो कथन एवं दो निष्कर्ष होते हैं। दिया गया कथन सर्वमान्य मान्यताओं एवं अवधारणाओं के विपरीत होने के बावजूद उसे सत्य मानकर उन निष्कर्ष / निष्कर्षो की पहचान करनी होती है, जो कथन से तर्कसंगत रूप से निकलता है। प्रत्येक प्रश्न के निम्न में से कोई सही विकल्प हो सकता है।
कथन :
सभी नींबू आम हैं।
कोई भी आम सस्ता नहीं है।
निष्कर्ष :
1. सभी आम नींबू हैं।
2. कोई भी नींबू सस्ता नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष 1 निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष 2 निकलता है।
(C) 1 एवं 2 दोनों निष्कर्ष निकलते हैं।
(D) न तो निष्कर्ष 1 निकलता है और न ही 2 निकलता है।
133. निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं और इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दिए गए दो कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों । निष्कर्षो को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए ‘गए निष्कर्षो में से कौन-सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए दो कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। सही विकल्प का चुनाव कीजिए ।
कथन :
कुछ खिलाड़ी गायक हैं।
सभी गायक लंबे हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ खिलाड़ी लंबे हैं।
II. सभी खिलाड़ी लंबे हैं।
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) न तो I और न ही II
(D) I और II दोनों
134. नीचे दिए गए प्रश्नों का दावा और कारण है। सही विकल्प चुनें।
सचिन : तुम्हारी बहन सगाई की अंगूठी के बारे में क्या सोचती है जो मैंने उसे दी थी ?
सोहन : ………………
I. वह कहती है कि दूसरी दो जो महँगी है।
II. वह कहती है कि पुलिस इसे जल्द ही ढूँढ लेगी।
(A) केवल कथन I उपयुक्त है।
(B) केवल कथन II उपयुक्त है।
(C) दोनों कथन I और II उपयुक्त है।
(D) दोनों कथन I और II उपयुक्त नहीं है ।
135. प्रश्न के लिए निर्देश-
उम्मीदवार को-
(A) कम-से-कम 65% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग स्नातक होना चाहिए ।
(B) 01.01.2016 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
(C) चयन परीक्षा कम-से-कम 70% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
(D) 50,000 रु. की जमा राशि का भुगतान करने के लिए तैयार रहें जो प्रशिक्षण पूरा होने पर वापस किया जाना है।
हालांकि, यदि उपरोक्त सभी मानदंड-
I. उपरोक्त (A) को छोड़कर संतुष्ट हैं, लेकिन पिछले सेमेस्टर की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और पिछले 7 सेमेस्टर में 75% अंक प्राप्त किए हैं, तो मामला कंपनी के वीपी को भेजा जाएगा।
II. ऊपर (D) पर, लेकिन इस क्षेत्र में एक वर्ष से अधिक समय तक काम करने का अनुभव है, मामला कंपनी के जीएम को भेजा जा सकता है।
प्रश्न : खुशी ने एक सरकारी कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग पास की है। इंजीनियरिंग कॉलेज 78% अंकों के साथ और चयन परीक्षा में उसका स्कोर 80% है। उनकी उम्र 24 साल है और उन्हें एक निजी कंपनी में 2 साल का अनुभव है।
(A) यदि उम्मीदवार का चयन किया जाना है।
(B) यदि मामला GM को भेजा जाना है।
(C) यदि मामला वीपी को भेजा जाना है।
(D) यदि प्रदान किया गया डेटा कोई निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त है।
136. एक अफवाह को एक व्यक्ति से दो अन्य व्यक्तियों तक पहुँचाने में पाँच मिनट का समय लगता है। अफवाह का पेड़ जारी है। पता लगाएँ कि 729 लोगों तक अफवाह फैलाने में कितने मिनट लगते हैं ?
(A) 45 मिनट
(B) 25 मिनट
(C) 30 मिनट
(D) 36 मिनट
137. नीचे एक परिस्थिति दी गई है और उसके साथ एक प्रश्न भी दिया गया है। परिस्थिति के आलोक में दिए गए विकल्प में सही विकल्प का चुनाव किया जाए।
आपके पंचायत भवन में बाढ़ पीड़ित की सहायता के लिए दान शिविर लगा हुआ है। आप क्या करेंगे ?
(A) आप अपने दोस्तों को दान देने के लिए प्रेरत करेंगे।
(B) आप दान देंगे।
(C) आपको इस पर विश्वास नहीं है और आप दान नहीं देंगे।
(D) आपको इस पर विश्वास नहीं है लेकिन दूसरों को दान देने के लिए प्रेरित करेंगे।
138. A, B, C, D तथा E पाँच स्कूल हैं। A, E तथा B के बीच में है। E, D के दायीं ओर है। यदि C और D दो छोरों पर हो, तो C के बायीं ओर कौन-सा स्कूल है ?
(A) D
(B) E
(C) B
(D) A
139. सभी निष्कर्षो को पढ़कर तय करें कि कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों के अनुसार सत्य है ।
कथन :
सभी लैंप बल्ब है।
कोई बल्ब पंखा नहीं है।
निष्कर्ष :
I. कोई लैंप पंखा नहीं है।
II. कुछ पंखा बल्ब नहीं है।
(A) निष्कर्ष I सही है।
(B) निष्कर्ष II सही है।
(C) निष्कर्ष I एवं II दोनों सही हैं।
(D) निष्कर्ष I या II सही है।
140. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन और एक कारण दिया गया है। उनके लिए सही विकल्प का चुनाव किया जाए।
कथन :
जीवों का शरीर विभिन्न तत्वों से मिलकर बना होता है।
कारण :
भोजन में विभिन्न तत्व होते हैं।
(A) यदि कथन और कारण दोनों सत्य हैं और कारण, कथन की उचित व्याख्या कर रहा है।
(B) यदि कथन एवं कारण दोनों सत्य हैं और कारण, कथन का उचित व्याख्या नहीं कर रहा है।
(C) यदि कथन सत्य है लेकिन कारण असत्य है।
(D) यदि कथन एवं कारण दोनों असत्य हैं।
141. नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया – गया है जिसके बाद दो अनुमान I और II दिए गए हैं। अपको कथन और निम्नलिखित धारणाओं पर विचार करना है और तय करना है कि कौन-सी धारणा कथन में निहित है। सही विकल्प चुनें।
कथन :
कर्मचारियों के उत्साह को सुदृढ़ बनाने हेतु उन्हें प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
पूर्वधारणायें :
I. आशा है, प्रोत्साहन कर्मचारियों को उत्साहित करेगा।
II. कर्मचारी इस समय उत्साहित नहीं है।
(A) केवल I निहित है।
(B) केवल II निहित है।
(C) न तो I न ही II निहित है।
(D) I और II दोनों निहित हैं।
142. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है, जिसके बाद दो तर्क I और II दिए गए हैं। आपको तय करना है कि कौन-सा तर्क ‘मजबूत’ तर्क है और कौन-सा ‘कमजोर’ तर्क है। उपयुक्त उत्तर चुनें
कथन :
क्या भारत को सीमा पार से तनाव रोकने के लिए पड़ोसी देशों के साथ बातचीत करनी चाहिए ?
तर्क :
I. हाँ, सीमा पर आतंकवाद समाप्त करने और निर्दोष लोगों की हत्या रोकने का एकमात्र यही तरीका है।
II. नहीं, ऐसे मामलों में पड़ोसी देशों पर विश्वास नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे फिर भी विध्वंसक गतिविधियों में संलिप्त रह सकते हैं।
(A) केवल तर्क I प्रबल है।
(B) केवल तर्क II प्रबल है।
(C) या तो तर्क I या II प्रबल है।
(D) न तो तर्क I न ही II तर्क प्रबल है ।
143. इस श्रंखला को देखें : 1.5, 2.3, 3.1, 3.9, ……… आगे कौन-सी संख्या आनी चाहिए ?
(A) 4.6
(B) 4.3
(C) 4.9
(D) 4.7
144. किसी कूट भाषा में F = 6, FAN = 21 हो, तो उसी भाषा में FISH को क्या कहेंगे ?
(A) 41
(B) 38
(C) 42
(D) 43
145. इतिहास, भूगोल एवं विषय के बीच के संबंध को कौन-सी आकृति प्रदर्शित करती है ?
146. मोहन के तीन पुत्रियाँ हैं और प्रत्येक पुत्री का एक भाई है। परिवार में कुल कितने पुरुष सदस्य हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
147. अरुणा छियालीस की कक्षा में बारहवें स्थान पर है। अंतिम से उसकी रैंक क्या होगी ?
(A) 30
(B) 32
(C) 35
(D) 37
148. प्रश्नवाचक चिह्न को कौन प्रतिस्थापित करेगा ?
(A) 125
(B) 64
(C) 57
(D) 61
149. वर्णमाला में बायें से 7वें तथा दायें से 8वें अक्षर के ठीक मध्य में कौन-सा अक्षर होगा ?
(A) N
(B) M
(C) L
(D) P
150. दिए गए संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन – सी संख्या आयेगी ?
12, 20, 31, 45, 62, ?
(A) 72
(B) 76
(C) 92
(D) 82
व्याख्या सहित उत्तर
1. (B) ‘आजकल पढ़े-लिखे युवक नौकरी के लिए खाक छानते-फिरते हैं।’ इस वाक्य में ‘खाक छानना’ मुहावरे का अर्थ ‘दर-दर भटकना ‘ है।
2. (A) ‘इज्जत उतारना’ मुहावरे का अर्थ ‘अपमानित करना होगा। जैसे- रमा ने श्याम की इज्जत उतार दी।
3. (C) भयानक रस का स्थायी भाव ‘भय’ है। हास्य रस का स्थायी भाव ‘हास’ है। वीर रस का स्थायी भाव ‘उत्साह’ है। वीभत्स रस का स्थायी भाव ‘जुगुप्सा’ है।
4. (B) मानो, जानो, मनु, जनु, मनहुँ आदि शब्द का प्रयोग उत्प्रेक्षा अलंकार में किया जाता है।
5. (B) वाक्य खंड या उपवाक्य के दो भेद हैं- 1. प्रधान वाक्य खंड या प्रधान उपवाक्य, 2. आश्रित वाक्य खंड या आश्रित उपवाक्य |
6. (D) ‘मतदाता’ शब्द का समास विग्रह ‘मतं का दाता’ तत्पुरुष (षष्ठी) समास है। तत्पुरुष समास में अंतिम पद प्रधान होता है। इसमें प्रथम पद विशेषण और द्वितीय पद विशेष्य होता है।
7. (B) जहाँ उपमेय में उपमान की संभावना की जाए, वहाँ उत्प्रेक्षा होता है। इसकी पहचान, वाक्य में ‘मानो, जानो, मनु, जनु’ आदि शब्दों का प्रयोग रहता है।
8. (B) ‘पायो जी मैंने राम रतन धन पायो’ में रूपक अलंकार है । उपमेय में उपमान के निषेध-रहित आरोप को ‘रूपक’ अलंकार कहते हैं। यहाँ एक वस्तु पर दूसरी वस्तु इस प्रकार रखी है कि भेद ही न स्पष्ट हो रहा है। अतः रूपक अलंकार है।
9. (B) शब्द का प्रसिद्ध अर्थ देने वाली शक्ति ‘अभिधा’ कहलाती है जैसे- ‘छात्र पुस्तक पढ़ता है।’ इस वाक्य में प्रत्येक शब्द अपने मुख्यार्थ को ही व्यक्त करता है।
10. (B) ‘ऋ, टवर्ग (ट, ठ, ड, ढ, ण), र और ष’ इसका उच्चारण मूर्धन्य ( मूर्धा ) से होता है।
11. (B) ‘प्रीति नदी में पाँउ न बोरयों’ में रूपक अलंकार है । उपमेय या उपमान का आरोप या उपमान और उपमेय का अभेद ही ‘रूपक’ है। यहाँ प्रीति, पाँउ ( जो उपमेय) पर क्रमशः नदी बोरयों (जो उपमान) का आरोप हुआ है ।
12. (B) ‘जहर उगलना’ मुहावरे का अर्थ ‘अपमानजनक बात कहना’ है। जैसे- सोहन, रमेश के प्रति जहर उगल रहा है।
13. (A)
अशुद्ध वाक्य | शुद्ध वाक्य |
वह मुझे देखा तो घबरा गया। | उसने मुझे देखा तो घबरा गया। |
मैं किताब पढ़ा हूँ। | मैंने किताब पढ़ी है । |
हम ब्राह्मण को एक वस्त्र दिए। | मैंने ब्राह्मण को एक वस्त्र दिया। |
अत: ‘मैंने अपनी किताब उसी दिन दे दी थी’ वाक्य शुद्ध है।
14. (A) ‘मैंने पुस्तक पढ़ी’ में कर्तृवाच्य है, क्योंकि इसमें कर्ता की प्रधानता है।
15. (D) ‘वज्रायुध’ का समास विग्रह ‘वज्र है आयुध जिसका’ बहुव्रीहि समास है ।
16. (C) कछुआ धीरे-धीरे चलते हुए मंजिल तक पहुँच गया। रेखांकित शब्द क्रिया विशेषण पदबंध है।
17. (B) ‘आए जोग सिखावन पाडे परमारथी पुराननि लादे, ज्यों बनजारे टांडे ।’ पंक्ति में व्यंजना शब्द शक्ति है, क्योंकि वाक्य में व्यंग्य किया गया है।
18. (A) यास्क के अनुसार छन्द शब्द संस्कृत के ‘छिदि’ धातु से बना है। ऐसा माना है, जबकि महर्षि पाणिनि के अनुसार छन्द ‘चादि’ धातु से निकला है।
19. (C) मान हं विधि तन-अच्छ छबि, स्वच्छ राखिबै काज । दृग-पग पौंछन कौ करें, भूषन पायन्दाज ।।
इस पंक्ति में उत्प्रेक्षा अलंकार है । उपमेय में उपमान की संभावना को ‘उत्प्रेक्षा’ कहते हैं। उत्प्रेक्षा की पहचान वाक्य में मान हुँ, जानी, मानो, मनु, जनु आदि शब्द का प्रयोग रहता है।
20. (C) आचार्य वामन द्वारा प्रतिपादित काव्यलक्षण को रीति सिद्धांत कहते हैं। आचार्य वामन ने रीति के तीन भेद तय किये हैं- वैदर्भी रीति, गौडी रीति, पांचाली रीति। अतः आचार्य वामन के अनुसार रीति के भेद ‘वैदर्भी’ है।
21. (D) दो स्वरों के जोड़ से जो संधि या वर्ण परिवर्तन होता है, उसे ‘स्वर संधि’ कहते हैं। स्वर संधि के पाँच भेद हैं- 1. स्वर संधि, 2. गुण संधि, 3. वृद्धि संधि, 4. यण् संधि तथा 5. अयादि संधि ।
22. (A) ‘पंडित जवाहरलाल बच्चों के प्रिय थे’ वाक्य में. व्यक्तिवाचक संज्ञा पंडित जवाहरलाल है। यहाँ किसी विशेष व्यक्ति का बोध हो रहा है।
23. (D) ‘जल उठो फिर सींचने को’ इस पंक्ति में विरोधाभास अलंकार है । जहाँ वस्तुतः विरोध न रहने पर भी विरोध का वर्णन किया जाए, वहाँ ‘विरोधाभास’ अलंकार होता है। यहाँ ‘जल उठो फिर सींचने को’ में विरोध मालूम पड़ता है।
24. (A) ललन चलन सुनि पालन में अँसुवा छलके आय। कोई लखाई न सखिन्ह हू झुठे ही जमुहाय ॥
पंक्ति में व्याजोक्ति अलंकार है । यहाँ निन्दा से स्तुति और स्तुति से निन्दा व्यक्त हो रही है।
25. (B) ‘प्रातः काल के समय घूमना चाहिए’ एक अशुद्ध वाक्य है। इसके स्थान पर ‘प्रातः काल घूमना चाहिए’ होगा।
26. (A) ‘वंशस्थ’ एक वर्णिक छन्द है। केवल वर्ण गणना पर रचा गया छन्द ‘वर्णिक छन्द’ कहलाता है। प्रत्येक चरण में 12 वर्ण होते हैं। क्रम इस प्रकार है- जगण, तगण, जगण और रगण ( ।ऽ।, ऽऽ।, ।ऽ।, ऽ।ऽ)।
27. (B) ना खुदा ही मिला, ना विसाले सनम | ना इधर के रहे, ना उधर के रहे ।।
उक्त पंक्तियों में ‘विरोधाभास अलंकार’ है। जहाँ विरोध न होते हुए भी विरोध का आभास दिया जाए, वहाँ विरोधाभास अलंकार होता है। ‘ना खुदा ही मिला और न विसाले सनम’ तथा ‘ना इधर के रहे और न उधर के रहे’ में विरोध दिखाई पड़ता है।
28. (D) यहाँ ‘ अब विंध्याचल पर्वत हरा-भरा हो गया’ वाक्य अशुद्ध है। इसके स्थान पर ‘अब विंध्य पर्वत हरा-भरा हो गया’ होगा।
29. (D) गद्यांश में ‘मैत्री की राह बताने को, सबको सुमार्ग पर लाने को, दुर्योधन को समझाने को, भीषण विंध्वस बचाने को भगवान हस्तिनापुर आए’ में ‘भगवान’ का पर्यायवाची प्रभु, ईश्वर, परमात्मा आदि है। अतः सभी विकल्प सही है।
30. (A) दो वर्णों के मेल से होनेवाले विकार को संधि कहते हैं। जैसे- दूध-द् + ऊ + ध् + अ
31. (A) Conditional type 1 में ‘If clause Present Tense में तथा Main clause Future Tense में रहता है।
32. (C) वाक्य के Main clause में wouldn’t + have + v3 का प्रयोग हुआ है। इसलिए ‘If’ clause में ‘hadn’t been’ का प्रयोग होगा।
33. (D) ‘Look down upon’ ‘किसी को घृणा या हेय दृष्टि से देखना (Despise के अर्थ में) । विकल्प ‘अनुसार अर्थ है ‘Regard with contempt’.
34. (D) ‘Go down’ का अर्थ है ‘कम होना, घटना’। विकल्प के अनुसार अर्थ है ‘To be reduced’.
35. (D) The Arabian Nights’ किताब का शीर्षक है। इसके बाद singular verb के रूप में ‘is’ का प्रयोग होगा।
36. (A) वाक्य में ‘Hearing’ (Present participle) एक Non-finite verb है। अन्य विकल्पों में Noise एक Noun है। ‘I subject’ तथा ‘Turned’ मुख्य क्रिया है।
37. (A) जो कार्य पहले से निर्धारित हो उसके लिए Present Continuous Tense का प्रयोग होता है।
38. (A) वाक्य Imperative sentence में है तथा इससे सलाह (advice) का बोध होता है। Passive में verb form होगा – should + be + v3.
अतः वाक्य का Passive Voice है- ‘Your country should be loved.’
39. (B) ‘Workers’ Plural noun है। work ‘ verb’ का Present Perfect Continuous Tense में प्रयोग है- ‘have been working’.
40. (D) वाक्य में Non-finite verbs है- ‘avoiding, being’ (verb ‘be’).
यहाँ Try (verb) + Gerund (verb of ing form) का प्रयोग है।
41. (D) ‘Raining cats and dogs’ ‘मूसलाधार बारिश होना, भारी बारिश होना’ । विकल्प के अनुसार अर्थ है- ‘Raining heavily’.
42. (A) Quotation Mark’ का उद्देश्य है- To show direct speech within the text, जैसे- He said, “I am unwell.”
43. (A) Direct speech का Reporting verb Past tense में तथा कथन Interrogative form में है। इसलिए Indirect speech में Present Perfect को Past Pefect में तथा Today को That में बदल देंगे। Subject + verb का word order होगा। अतः रिक्त स्थान पर ‘I had eaten ‘ का प्रयोग होगा।
44. (A) ‘Go up’ का अर्थ है ‘बढ़ना, ऊपर उठना ‘। ‘Go down’ का अर्थ है ‘घटना, कम होना’। वाक्य में still के प्रयोग से कीमतों का बढ़ने का भाव है। इसलिए ‘going up’ का प्रयोग होगा ।
45. (C) Main clause में ‘could’ (Past form) का प्रयोग हुआ है। इसलिए ‘If clause में simple past आयेगा। अत: ‘bought ‘ ( By का past रूप) का प्रयोग होगा।
46. (D) ?’ Question mark का चिह्न है।
47. (D) वाक्य में Full stop (.), Bracket ( ) तथा Question mark (?) का सही प्रयोग है।
48. (D) ‘A number of से अनिश्चित संख्या का बोध होता है। इसके बाद Plural verb के रूप में ‘are’ का प्रयोग होगा।
49. (A) यहाँ वाक्य के अर्थ के अनुसार ‘yet’ (conjunction) का प्रयोग होगा।
‘yet’ का अर्थ है ‘के बावजूद’ (In spite of that)।
50. (A) Just now से क्रिया अभी-अभी समाप्त होने का बोध होता है। इसलिए Present Perfect Tense का प्रयोग होगा।
51. (B) वाक्य Future Tense में है। इसलिए Passive Voice में verb form है- will + be + v3.
अतः वाक्य का Passive Vioce है- ‘You will be taught English by me.’
52. (B) Direct speech Reporting verb Past Tense में है तथा कथन में Future Tense का प्रयोग हुआ है। Indirect speech में said के स्थान पर assured का प्रयोग होगा तथा ‘will’ को ‘would’ में बदल देंगे।
नोट: Direct speech में प्रयुक्त शब्द ‘make sure’ के लिए Indirect में assured का प्रयोग हुआ है।
53. (C) A lot of’ के बाद Uncountable noun ( work ) का प्रयोग हुआ है। इसलिए Singular verb के रूप में ‘is’ का प्रयोग होगा।
54. (C) यहाँ Main clause के बाद ‘If clause का प्रयोग होगा।
55. (A) यहाँ ‘come’ के बाद ‘to’ का प्रयोग होगा । ‘Corne to the office’ का अर्थ है- कार्यालय आना ।
इसी तरह ‘Go to the office’ का प्रयोग होता है।
56. (C) वृत्त की स्पर्श रेखा किसी वृत्त को सिर्फ एक बिंदु पर काटती है।
57. (C) सबसे बड़े तथा सबसे छोटे कोण का योगफल
58. (A) r त्रिज्या वाले वृत्त का क्षेत्रफल = πr2
59. (B)
60. (D) दो परिमेय संख्याओं का योग हमेशा परिमेय संख्या होती है।
61. (B)
62. (B)
63. (B)
64. (C)
65. (D)
66. (B)
67. (C)
68. (B)
69. (D) यूक्लिड (Euclid) को ज्यामिति का पिता कहा जाता है।
70. (A)
71. (D)
72. (B) विकल्प (B) की संख्या Non-terminating and Non-repeating दशमलव संख्या है। अतः यह एक अपरिमेय संख्या होगी।
73. (C)
74. (C)
75. (B) विकल्प (B) सिर्फ बहुपद है। विकल्प (A), (B) तथा (D) में चर का घात या तो ऋणात्मक है या 1 से कम है। अतः बहुपद नहीं है।
76. (C)
77. (D)
78. (D) यूक्लिड को ज्यामिति का पिता कहा जाता है। इन्होंने रेखा, बिंदु, समतल सहित बहुत-सी ज्यामितीय आकृतियों की व्याख्या की।
79. (B)
80. (D)
81. (D)
82. (D)
83. (B)
84. (B)
85. (C)
86. (D)
87. (D)
88. (D)
89. (B) विकल्प अनुसार सबसे सक्रिय धातु आयरन (लोहा) है । घटते क्रम में सक्रियता –
लोहा (Fe) > लेड (Pb) > Cu (कॉपर) > मरकरी (Hg)
अतः विकल्प अनुसार लोहा सबसे अधिक सक्रिय एवं मरकरी सबसे कम सक्रिय धातु है ।
90. (B) वैज्ञानिक आधार पर सजीवों का वर्गीकरण करने का प्रयास करने वाले प्रथम जीव विज्ञानी अरस्तू थे।
91. (D)
92. (B) मरकरी, पानी तथा तेल में मरकरी का घनत्व सबसे अधिक तथा तेल का घनत्व सबसे कम होता है। अतः सबसे नीचे तल में मरकरी, बीच में पानी तथा सबसे ऊपरी परत तेल का होगा।
93. (C)
94. (C) किसी भी पौधे फल का निर्माण फूल के अंडाशय (Ovary) से होता है।
95. (B)
96. (A) चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य वृक्ष को कटने से बचाना था। इस आंदोलन के दौरान ग्रामीणों द्वारा पेड़ों को कटने से बचाने के लिए उनके चारों ओर मानवीय घेरा बनाकर पेड़ में चिपक जाया करते थे। इस अहिंसक आंदोलन की शुरूआत वर्ष 1973 में उत्तर प्रदेश के चमोली जिले (अब उत्तराखंड) में शुरू हुआ था। इस आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा थे।
97. (C) आमीटर किसी विद्युत परिपथ में विद्युत धारा को मापने का यंत्र है। अतः इसका प्रतिरोध नगण्य रहता है जिससे कि यह संपूर्ण विद्युत धारा का सही मापन कर सके। विद्युत परिपथ में आमीटर को शृंखला क्रम में जोड़ा जाता है।
98. (C) 5 से 7% एथेनोइक अम्ल के जलीय विलयन को सिरका (Vinegar) कहा जाता है। इसका प्रयोग अचार बनाने तथा Food Preservations (भोजन रक्षक) के रूप में होता है। यह एक प्रकार का आर्गेनिक अम्ल है। इसका रासायनिक सूत्र CH3COOH होता है।
99. (A) फलों के पकने हेतु उत्तरदायी पादप हार्मोन एथिलीन (ethylene) है। यह फलों के पकने, रंगों, मुलायम होने के लिए भी जिम्मेदार होता है।
100. (B) मिट्टी उष्मा का कुचालक होता है। अतः मिट्टी से बने घर गर्मियों के मौसम में ठंडा तथा जाड़े के मौसम में गर्म होता है।
101. (A) डिप्थीरिया, काली खाँसी तथा दिटलेंस से बचाव हेतु बच्चों को DPT का टीका दिया जाता है। DPI का पूर्ण रूप है-
D – Diptheria
P – Pertussis
T – Tetanus
102. (A) अंकुरित बीजों में माइटोकॉन्ड्रिया की संख्या अन्य बीज रूपों से अधिक होती है।
103. (A) आलू में Early Blight (अगेती झुलसा रोग अल्टरनेरिया सोलानी नामक फंगस पैथोजन के कारण होता है। यह आलू के पत्तियों तथा तना को प्रभावित कर उत्पादन को भी प्रभावित करता है।
104. (B) विश्व में सबसे अधिक वर्षा मासिनराम (मेघालय) में (लगभग 1141 सेमी. वर्षा ) होती है। यहाँ गारो, खासी एवं जयंतिया पहाड़ियाँ पर बंगाल की खाड़ी से आनेवाली हवाएँ (दक्षिण-पश्चिम मानसून की शाखा) के कारण सर्वाधिक वर्षा होती है।
105. (D) एलेटीहैल्पिनथेस, ऐनीमेलिया ग्रुप के अंतर्गत आनेवाले जानवरों का एक समूह है। ये सामान्यतः Pree-living तथा Parasitic जानवर होते हैं। ये सामान्यतः चमड़े से Diffusion तकनीक से साँस ‘लेते हैं। इनमें Organ होते हैं परंतु Organ system का अभाव होता है। इनमें नर तथा मादा शरीर एक ही शरीर में मौजूद होते हैं। इनमें पुनर्जनन की क्षमता भी होती है।
106. (D) मतदान करने की कम-से-कम उम्र 18 वर्ष है। 61वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1988 के तहत् मतदान करने वाले की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई थी।
107. (D) ब्रिटिश सरकार द्वारा रॉलेट एक्ट वर्ष 1919 में पारित किया गया था। इसके अनुसार किसी भी संदेहास्पद भारतीय व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाये गिरफ्तार किया जा सकता था, परंतु उसके विरूद्ध न कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था। इस एक्ट को ‘काला कानून’ भी कहा जाता है।
108. (B) विकल्प (B) में दिए गए कथन सही नहीं है, क्योंकि भारत विश्व में सब्जियों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है, जबकि प्रथम स्थान पर चीन है। अतः विकल्प (A), (C) तथा (D) में दिए गए कथन सत्य हैं।
109. (C) भारत की स्थलीय सीमा 7 देश (पाकिस्तान अफगानिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश तथा म्यांमार) की सीमा को छूती है।
110. (A) विश्व की कुल जनसंख्या का 17.5 प्रतिशत जनसंख्या भारत में रहती है जबकि भारत का क्षेत्रफल सम्पूर्ण विश्व के क्षेत्रफल का 2.42 प्रतिशत है।
111. (B) भारतीय संविधान में नीति निर्देशक तत्व की प्रेरणा आयरलैंड के संविधान से लिया गया है। इसे संविधान के भाग-4 में (अनुच्छेद 36 से 51 तक) रखा गया है।
112. (D) भारतीय लोकतंत्र में कल्याणकारी राज्य की संकल्पना संविधान के भागiv से ली गई है। भारतीय संविधान में कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश राज्य की नीति-निर्देशक तत्वों में किया गया है। कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक प्रजातंत्र की स्थापना करना होता है।
113. (A) बिहार का सासाराम नगर का विकास मध्ययुग में हुआ था, जबकि प्राचीन काल से ही सासाराम का ऐतिहासिक और पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान रहा है।
114. (D) भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना डिगबोई (असम) में स्थित है।
115. (C) अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों का सेनापति कार्नवालिस था, जबकि अमेरिका का सेनापति जॉर्ज वाशिंगटन थे, जो बाद में अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति बने।
• अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक कारण वोस्टन की चाय पार्टी थी, जो 16 दिसंबर, 1973 ई. को हुई थी।
116. (C) सम्पूर्ण पृथ्वी की सतह का तीन-चौथाई हिस्सा पानी से ढका हुआ है, जिसमें से 97.5% जल महासागरों में है, जो खारा है तथा 2.5% भाग मीठा पानी है।
117. (A) सूचना के अधिकार का आंदोलन की शुरूआत 1990 में राजस्थान से हुई। इस आंदोलन का नेतृत्व मजदूर किसान शक्ति संगठन (MKSS) ने अरुणा राय की अगुवाई में भ्रष्टाचार के खिलाफ किया था।
• सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने से पूर्व ही नौ राज्यों ने इसे लागू कर दिया था। जिसमें तमिलनाडु ने 1997 में सर्वप्रथम इसे लागू किया था, तदुपरांत गोवा, कर्नाटक आदि राज्य थे।
118. (B) राष्ट्र संघ का स्थायी मुख्यालय जिनेवा (स्विट्जरलैंड ) था। राष्ट्र संघ की स्थापना प्रथम विश्वयुद्ध के समाप्ति के बाद विल्सन के प्रयास से 1920 में की गई थी।
119. (B) एक प्रतिनिधि भिन्न में अंश हमेशा 1 होता है। एक प्रतिनिधि भिन्न एक ऐसा भिन्न है जो मानचित्र में इकाई दूरी का जमीन पर निर्गत दूरी से अनुपात प्रदर्शित करता है। इसका अंश हमेशा 1 होता है। प्रतिनिधि भिन्न 1 : 2000 = 1/2000 का अर्थ होता है मानचित्र का 1 इकाई (संमी.) जमीन पर 2000 इकाई (सेमी.) के बराबर होगा।
120. (C) लोकतंत्र की उपलब्धियों में सबसे अधिक सहायक विकास है। यानि आर्थिक समृद्धि एवं विकास के आधार पर भी लोकतांत्रिक व्यवस्था की उपलब्धियों का मूल्यांकन किया जा सकता है।
121. (A) एक जनता, एक साम्राज्य और एक नेता का नारा हिटलर ने दिया था। हिटलर जर्मनी की नाजी पार्टी के नेता थे।
122. (B) प्रथम विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद 1919 में वर्साय की संधि द्वारा जर्मनी पर एक कठोर एवं अपमानजनक शर्तें थोप दी गई थी, लेकिन वर्ष 1935-36 में वसाय संधि की सभी शर्तों को हिटलर ने भंग कर दिया, जो द्वितीय विश्वयुद्ध का कारण बना।
123. (B) गन्ना को विकसित होने में लगभग एक वर्ष लगता है। यह उष्णकटिबंधीय एवं उपोष्णकटिबंधीय फसल होने के कारण इसके लिए 20°C से 27°C का औसत वार्षिक तापमान तथा 100 से 200 सेमी. की औसत वार्षिक वर्षा उपयुक्त होती है।
• गन्ना उत्पादन में भारत का ब्राजील के बाद द्वितीय स्थान है।
124. (B) रेशम मार्ग चीन से आरंभ होता था। यह एक व्यापार मार्ग था, जो व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के प्राचीन क्षेत्रों को एक-दूसरे से जोड़ता था। यानि यह मार्ग चीन से भारत होते हुए मेसोपोटामिया, अफ्रीका, ग्रीस, रोम और ब्रिटेन तक विस्तारित थे।
125. (A) भारत में सबसे अधिक चीनी उत्पादन में अग्रणी राज्य उत्तर प्रदेश है। इसी कारण उत्तर प्रदेश को चीनी का कटोरा कहा जाता है। उत्तर प्रदेश अकेले ही देश के लगभग 45% गन्ने का उत्पादन करता है।
126. (A) जिस प्रकार, ‘भोजन’, ‘भूखा’ व्यक्ति के जीने के लिए आवश्यक होता है। उसी प्रकार, ‘पानी’, ‘प्यासा’ व्यक्ति जीने के लिए अति आवश्यक होता है।
127. (A) सरकार के सार्वजनिक वाहनों का रजिस्ट्री शुल्क बढ़ाने के निर्णय के कारण टैक्सी चालकों के यूनियन ने अनिश्चित समय तक हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। अतः कथन I कारण और कथन II उसका प्रभाव है।
128. (C) दी गई संख्या श्रृंखला निम्न प्रकार है-
129. (B) कथनानुसार गंदगी गिरते रहने से शहर की प्रमुख नदियाँ गंदा नाला बनकर रह गयी है। अतः सरकार को शहर के कचरे को डम्प करने का विकल्प तलाश करना चाहिए। अतः केवल कार्यवाही 2 सत्य है।
130. (A)
131. (B) अन्य सभी पेशा के लिए उचित योग्यता और पढ़ाई की आवश्यकता होती है। लेकिन प्रशासक के लिए शिक्षा के साथ अच्छा गुण होना जरूरी है।
132. (B)
133. (A)
134. (D) कथनानुसार अंगूठी के बारे में जवाब के लिए कोई भी कारण सही नहीं है।
135. (B) खुशी शर्त A, B और C को पूरा करती है। लेकिन शर्त D का उपशर्त पूरा करती है। अतः मामला GM के पास भेजा जाना चाहिए।
136. (C)
137. (A) यदि आपके भवन में बाढ़ पीड़ित की सहायता के लिए दान शिविर लगा हुआ है, तो आपको अपने दोस्तों को दान देने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
138. (C)
139. (C)
140. (B) जीवों का शरीर विभिन्न तत्वों से मिलकर बना है और भोजन में विभिन्न तत्व होते हैं। अतः कथन और कारण दोनों सत्य हैं, लेकिन कारण कथन का सही व्याख्या नहीं करता है।
141. (A) कर्मचारियों का प्रोत्साहित करने से उनके उत्साह सुदृढ़ होंगे। इससे आशा की जाती है कि प्रोत्साहन कर्मचारियों को उत्साहित करता है। अतः केवलं I निहित है।
142. (D) कथनानुसार कोई भी तर्क सबल नहीं निकलता है।
143. (D) दी गई संख्या श्रृंखला निम्न प्रकार है-
144. (C) दिया गया है-
145. (B)
146. (A)
अतः परिवार में कुल दो पुरुष सदस्य हैं।
147. (C) अरूणा का अंतिम से स्थान = 46 – 12 + 1 = 35वां
148. (B) Clockwise चलने पर
149. (B) अभीष्ट अक्षर
अतः 13वां अक्षर M होगा ।
150. (D) दी गई संख्या श्रृंखला निम्न प्रकार है-
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here