बिहार डी.एल.एड. (सामान्य ज्ञान) भारतीय अर्थव्यवस्था

बिहार डी.एल.एड. (सामान्य ज्ञान) भारतीय अर्थव्यवस्था

भारतीय अर्थव्यवस्था

भारत की राष्ट्रीय आय और प्रति व्यक्ति आय की गणना का प्रथम प्रयास किनके द्वारा तथा कब किया गया था ?
⇒ दादाभाई नौरोजी/1867-68 ई.
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत सरकार ने कब तथा किसकी अध्यक्षता में एक ‘राष्ट्रीय आय समिति’ का गठन किया था ?
⇒ अगस्त 1949 ई. /प्रो. पी.सी. महालनोविस
वर्तमान में राष्ट्रीय आय की गणना का उत्तरदायित्व किस संस्था पर है ?
⇒ केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
किसी देश द्वारा एक वर्ष में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं व सेवाओं के शुद्ध मौद्रिक मूल्य का योग क्या कहलाता है ?
⇒ राष्ट्रीय आय
भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किन-किन आधारों पर की जाती है ?
⇒ उत्पादन व आय
किसी भी देश की आर्थिक विकास दर का सर्वश्रेष्ठ सूचक क्या होती है ?
⇒ प्रति व्यक्ति आय
राष्ट्रीय आय एक दिये हुए समय में किसी अर्थव्यवस्था को किस शक्ति को मापती है ?
⇒ उत्पादन शक्ति
भारत के सकल घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान किस राज्य का है ?
⇒ महाराष्ट्र
वर्तमान में सर्वाधिक प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य हैं-
⇒ गोवा
भारत में राष्ट्रीय आय के आँकड़ों के लिए वित्तीय वर्ष होता है-
⇒ 1 अप्रैल से 31 मार्च
वह आर्थिक प्रक्रिया जिसके अन्तर्गत पूर्व निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सीमित प्राकृतिक संसाधनों का कुशलतम उपयोग किया जाता है-
⇒ आर्थिक नियोजन
भारत में आर्थिक नियोजन संबंधी प्रस्ताव सर्वप्रथम कब तथा किस पुस्तक में दिया गया था ?
⇒ 1934 ई., प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया
‘प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया’ किनकी रचना है ? 
⇒ डॉ. विश्वेश्वरैया
स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् 1947 ई. में किसकी अध्यक्षता में एक ‘आर्थिक नियोजन समिति’ का गठन किया गया ? इस समिति की सिफारिश पर कब ‘योजना आयोग’ का गठन एक गैर-सविधिक तथा परामर्शदात्री निकाय के रूप में किया गया ?
⇒ जवाहर लाल नेहरू/15 मार्च, 1950 ई.

प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56 ई.)

भारत में प्रारंभ की गयी प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
⇒ संतुलित आर्थिक विकास प्रारंभ करना
देश की प्रथम पंचवर्षीय योजना किस पर आधारित थी ?
⇒ हेरॉड – डोमर मॉडल
प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी थी ?
⇒ कृषि

द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956-61 ई.)

द्वितीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
⇒ समाजवादी समाज की स्थापना
द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस पर आधारित थी ?
⇒ महालनोबिस मॉडल
द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी ?
⇒ आधारभूत व भारी उद्योग

तृतीय पंचवर्षीय योजना (1961-66 ई.)

तृतीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
⇒ आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करना
तृतीय पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को प्राथमिकता दी गयी ?
⇒ कृषि व उद्योग

चतुर्थ पंचवर्षीय योजना (1969-74 ई.)

चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता किस क्षेत्र को दी गयी ?
⇒ कृषि

पाँचवीं पंचवर्षीय योजना (1974-78 ई.)

पाँचवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
⇒ गरीबी उन्मूलन
किसकी प्राप्ति ही 5वीं पंचवर्षीय योजना का दूसरा प्रमुख उद्देश्य थी ?
⇒ आर्थिक आत्मनिर्भरता
पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दो गयी ?
⇒ उद्योग

संशोधित छठी पंचवर्षीय योजना (1980-85 ई.)

संशोधित छठी पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
⇒ गरीबी उन्मूलन
छठी पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता किस क्षेत्र को दी गयी ?
⇒ ऊर्जा उत्पादन

सातवीं पंचवर्षीय योजना (1985-90 ई.)

सातवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
⇒ गरीबी उन्मूलन
सातवीं पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता किस क्षेत्र को दी गयी ?
⇒ ऊर्जा उत्पादन

आठवीं पंचवर्षीय योजना (1992-97 ई.)

आठवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
⇒ मानव संसाधन का विकास
आठवीं पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता किस क्षेत्र को दी गयो ?
⇒ ऊर्जा उत्पादन

नौवीं पंचवर्षीय योजना (1997-2002 ई.)

नौंवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था-
⇒ सामाजिक न्याय व समता के साथ आर्थिक विकास
नौंवीं पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी ?
⇒ ऊर्जा उत्पादन

दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002-2007 ई.)

दसवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था –
⇒ अगले दस वर्षो में प्रतिव्यक्ति आय को दोगुना करना
दसवीं पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता किस क्षेत्र को दी गयी ?
⇒ ऊर्जा उत्पादन

ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-2012 ई.)

ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना केंद्रित थी-
⇒ समावेशी विकास की अवधारणा पर
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी ?
⇒ सी. रंगराजन मॉडल पर
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता किस क्षेत्र को दी गयी ?
⇒ कृषि व रोजगार

बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-2017 ई.)

किसका विकास ही 12वीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था ?
⇒ शिक्षा एवं स्वास्थ्य

नोट : बारहवीं पंचवर्षीय योजना देश में क्रियान्वित पंचवर्षीय योजनाओं में अंतिम थी।

मिश्रित प्रश्नोत्तर

किस अवधि की पंचवर्षीय योजना को ‘अनवरत योजना’ नाम दिया गया ?
⇒ 1978-83 ई.
योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता था ?
⇒ प्रधानमंत्री
भारत की पहली पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई थी ?
⇒ 1 अप्रैल, 1951 ई.
अनेक महत्वपूर्ण वृहत उद्योग जैसे दुर्गापुर, भिलाई, राउरकेला के इस्पात कारखाने किस पंचवर्षीय योजना में स्थापित किये गये थे?
⇒ द्वितीय
बोकारो एकीकृत इस्पात संयंत्र की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गयी थी ?
⇒ तृतीय
सलेम (तमिलनाडु), विजयनगर (कर्नाटक) तथा विशाखापतनम् (आन्ध्र प्रदेश) में लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गयी थी ? –
⇒ चौथी
‘योजना अवकाश (प्लान होलीडे) ‘ की अवधि कब से कब तक मानी जाती है ?
⇒ 1966-67 से 1968-69 ई. तक
‘योजना अवकाश’ अवधि में किस क्षेत्र को प्राथमिकता दी गयी ?
⇒ कृषि व उद्योग
‘योजना अवकाश’ का प्रमुख कारण क्या थे ?
⇒ भारत-पाक युद्ध, भयंकर सूखा व महँगाई
‘अनवरत योजना’ किस पंचवर्षीय योजना को एक वर्ष पूर्व ही समाप्त कर शुरू की गयी थी ?
⇒ पाँचवीं
‘अनवरत योजना’ को समाप्त कर नई कांग्रेस सरकार द्वारा 1 अप्रैल, 1980 ई. से कौन – सी योजना शुरू की गयी थी ?
⇒ छठी
किस पंचवर्षीय योजना को इसके योजनाकार तत्कालीन योजना आयोग के उपाध्यक्ष डी.आर. गाडगिल के नाम पर ‘गाडगिल योजना’ भी कहते चतुर्थ हैं ?
⇒ चतुर्थ
पांचवीं पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?
⇒ डी. पी. धर ने
अब तक की सर्वाधिक असफल पंचवर्षीय योजना किसे माना गया है ?
⇒ तृतीय
‘जवाहर रोजगार योजना’ किस पंचवर्षीय योजना में शुरू की गयी थी ?
⇒ सातवीं
किस पंचवर्षीय योजना में ‘प्रधानमंत्री रोजगार योजना’ प्रारंभ की गयी थी ?
⇒ आठवीं
योजना आयोग का गठन किस रूप में हुआ था ?
⇒ गैरसांविधिक व परामर्शदात्री निकाय
राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है ?
⇒ प्रधानमंत्री
राष्ट्रीय विकास परिषद् के सदस्य होते हैं ?
⇒ सभी राज्यों के मुख्यमंत्री
किस पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था, स्थिरता के साथ आर्थिक विकास की अधिकाधिक प्राप्ति ?
⇒ चतुर्थ
1 अप्रैल, 1951 ई. से शुरू हुई प्रथम पंचवर्षीय योजना का अंतिम प्रारूप कब प्रकाशित हुआ था ?
⇒ दिसम्बर 1952 ई.
भारत की किस पंचवर्षीय योजना ने अपनी प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की ओर केन्द्रित कर दिया था ?
⇒ तृतीय
किस पंचवर्षीय योजना को अपने पूर्व निर्धारित समयावधि के एक वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दिया गया था ?
⇒ पाँचवीं
किस पंचवर्षीय योजना में ‘रोलिंग प्लान’ नामक पद्धति अपनायी गयी ?
⇒ पाँचवीं
किस पंचवर्षीय योजना में प्रति व्यक्ति आय में वार्षिक वृद्धि सर्वाधिक रही ?
⇒ सातवीं
‘गरीबी हटाओ’ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के दौरान दिया गया था ?
⇒ चतुर्थ
अब तक की सार्वधिक सफल पंचवर्षीय योजना मानी गयी है ?
⇒ सातवीं को
‘राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक’ (नाबार्ड) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गयी थी ?
⇒ छठी
‘काम के बदले अनाज कार्यक्रम’ किस वर्ष प्रारंभ की गयी थी ?
⇒ 1977-78 ई.
अन्त्योदय योजना कार्यक्रम किस वर्ष प्रारंभ की गई थी ?
⇒ 1977-78 ई.
जवाहर रोजगार योजना
⇒ 1989 ई.
इंदिरा आवास योजना
⇒ 1985-86 ई.
प्रधानमंत्री रोजगार योजना
⇒ 1993 ई.
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
⇒ 1999 ई.
प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना
⇒ 2000-01 ई.
अन्त्योदय अन्न योजना
⇒ 2000 ई.
भारत निर्माण कार्यक्रम
⇒ 2005-06 ई.
राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम
⇒ 2006 ई.
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम
⇒ 2006 ई. (2 फरवरी)
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना
⇒ 2009-10 ई.
नई आर्थिक नीति सुधार की रूपरेखा कब बनाई एवं शुरू की गई थी ? उस समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
⇒ 1985 ई. / राजीव गाँधी
नई आर्थिक सुधार की दूसरी लहर कब, किस प्रधानमंत्री के शासन काल में शुरू हुई थी ?
⇒ 1991 ई./पी. वी. नरसिंह राव
भारतीय वित्त व्यवस्था को कितने भागों में बाँटा गया है ? वे कौन-कौन हैं ?
⇒ दो (मुद्रा बाजार व पूँजी बाजार )
भारतीय मुद्रा बाजार को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा गया है ? कौन-कौन हैं ?
⇒ दो ( असंगठित क्षेत्र व संगठित क्षेत्र )
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट कब पारित हुआ था ?
⇒ 1934 ई. में
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब तथा कितने रुपये की अधिकृत पूँजी से हुई थी ?
⇒ 1 अप्रैल, 1935 ई.; 5 करोड़
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
⇒ 1 जनवरी, 1949 ई. को
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर का कार्यकाल कितना होता है ?
⇒ 3 वर्ष
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित है ?
⇒ मुम्बई में
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का विदेश में स्थित कार्यालय कहाँ स्थित ?
⇒ लन्दन में
भारतीय पूँजी बाजार में पूँजी के प्रमुख स्रोत क्या हैं?
⇒ अंश-पूँजी व ग्रहण पत्र
सेबी के अध्यक्ष का कार्यकाल कितना होता है ?
⇒ 3 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो पहले हो
सेबी अध्यक्ष किसके द्वारा नामित विशिष्ट योग्यता प्राप्त व्यक्ति होता है ?
⇒ केन्द्र सरकार
सेबी का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
⇒ मुम्बई
शेयर बाजार की बैठक में सदस्यों के मताधिकार संबंधी नियम बनाने उसे संशोधित करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
⇒ सेबी
राष्ट्रीय शेयर बाजार (National Stock Exchange) की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गयी थी ?
⇒ फेरवानी समिति (1991)
राष्ट्रीय शेयर बाजार के शेयर मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष क्या ह ?
⇒ 1983-84 ई.
राष्ट्रीय शेयर बाजार का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
⇒ वर्ली (द. मुम्बई )
राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक प्रारंभ में किस नाम से जाना जाता था ?
⇒ NSE-50
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना कब की गई थी ?
⇒ 1875
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी शेयर सूचकांक किस नाम से जाना जाता है ?
⇒ BSE-SENSEX
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज के सामान्य शेयर मूल्य सूचकांक को किस नाम से जाना जाता है ?
⇒ BSE-200
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज के सामान्य शेयर मूल्य सूचकांक BSE-200 का डालर मूल्य में सूचकांक क्या कहलाता है ?
⇒ डॉलेक्स
भारत में मौद्रिक गतिविधियों व साख (ऋण) का नियमन करता है-
⇒ रिजर्व बैंक
भारतीय मुद्रा बाजार में केन्द्रीय स्थान में स्थित है-
⇒ रिजर्व बैंक
भारत में करेन्सी नोटों के निर्गमन के लिए उत्तरदायी है
⇒ रिजर्व बैंक
भारत में सरकार के बैंकर के रूप में कार्य करता है।
⇒ रिजर्व बैंक
शेयर बाजार को मान्यता प्रदान करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
⇒ सेबी
भारत में बैंकों के बैंक के रूप में कौन कार्य करता है ?
⇒ रिजर्व बैंक
भारत में विदेशी विनिमय का नियंत्रण करता है-
⇒ रिजर्व बैंक
भारत में वित्तीय आँकड़ों का संग्रहण व प्रकाशन करता है-
⇒ रिजर्व बैंक
भारतीय पूँजी बाजार को विनियमित करने की वैधानिक शक्तियाँ वर्तमान में किसे प्राप्त हैं ?
⇒ सेबी
मुद्रा बाजार पर प्रतिबन्धात्मक नियंत्रण लगाने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
⇒ रिजर्व बैंक
लोगों को मुद्रा बाजार के उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘मनी मार्केट म्यूचुअल फंड’ की स्थापना कब की गयी थी ?
⇒ 1992 ई.
भारत में मुद्रा की दशमलव प्रणाली कब लागू हुई ?
⇒ 1 अप्रैल, 1957 ई.
भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना की गई थी-
⇒ 1 जुलाई, 1955 ई. को (मुख्यालय – मुम्बई )
एशिया तथा भारत का सबसे पुराना शेयर बाजार है-
⇒ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना की गई थी-
⇒ 1 सितम्बर, 1956 ई. को (मुख्यालय – मुम्बई )
भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) की स्थापना कब हुई ?
⇒ 19 अप्रैल, 2000/ IRDA अधिनियम 1999 में पारित किया गया।
भारतीय निर्यात-आयात बैंक की स्थापना की गई थी-
⇒ 1 जनवरी, 1982 ई. को ( मुख्यालय – मुम्बई )
भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक की स्थापना की गई थी –
⇒ 20 मार्च, 1985 ई. को (मुख्यालय- कोलकाता)
राष्ट्रीय आवास बैंक पुनर्निर्माण की स्थापना की गई थी –
⇒ 8 जुलाई, 1988 ई. को (मुख्यालय- नई दिल्ली )
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की स्थापना की गई थी-
⇒ 2 अप्रैल, 1990 ई. को (मुख्यालय लखनऊ )
भारतीय औद्योगिक निवेश बैंक लिमिटेड की स्थापना की गई थी-
⇒ 17 मार्च, 1997 ई. को (मुख्यालय- कोलकाता)
भारत में बैंकिंग प्रणाली की नींव किसके द्वारा रखी गई थी ?
⇒ ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा
बैंक ऑफ पंजाब की स्थापना कब की गई थी ?
⇒ 5 अप्रैल, 1995 ई. (मुख्यालय – चंडीगढ )
टाइम्स बैंक की स्थापना कब की गई थी ?
⇒ 26 अप्रैल, 1995 ई. (मुख्यालय – फरीदाबाद )
आई.डी.बी.आई. बैंक की स्थापना कब की गई थी ?
⇒ 28 सितम्बर, 1995 ई. ( मुख्यालय – इंदौर )
डवलपमेंट क्रेडिट बैंक की स्थापना कब की गई थी ?
⇒ 31 मई, 1995 ई. ( मुख्यालय – मुम्बई )
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना कब की गयी थी ?
⇒ 2 अक्तूबर, 1975 ई.
राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना कब हुई ?
⇒ 12 जुलाई, 1982
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गयी थी ?
⇒ ग्रामीण ऋण पर गठित नरसिंहम कार्यकारी समूह ( 1975 )
भारत में प्रथम मिश्रित पूँजी वाला बैंक था-
⇒ बैंक ऑफ हिन्दुस्तान
वर्तमान में देश का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है-
⇒ भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक ने विदेशों में अपनी पहली शाखा कहाँ स्थापित की थी ?
⇒ कोलम्बो
निजी क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा बैंक हैं ?
⇒ आई.सी.आई.सी.आई.
सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक की विदेशों में सर्वाधिक शाखाएँ हैं ?
⇒ बैंक ऑफ बड़ौदा
देश का पहला निजी बैंक हैं-
⇒ यू.टी.आई.
यू.टी.आई. बैंक का नया नाम है-
⇒ एक्सिस बैंक
किस विदेशी बैंक की भारत में सर्वाधिक शाखाएँ हैं ?
⇒ स्टैण्डर्ड चार्टर्ड
भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड संस्था है-
⇒ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया
पूर्ण रूप से पहले भारतीय बैंक पंजाब नैशनल बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
⇒ 1894 ई.
‘राष्ट्रीय किसान आयोग’ का गठन कब किया गया था ?
⇒ जनवरी 2004
‘स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना’ को लागू करनेवाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है-
⇒ पंजाब नैशनल बैंक
देश का पहला मोबाइल बैंक कहाँ स्थापित किया गया है ?
⇒ खरगौन (मध्य प्रदेश )
भारत का पहला ऋण वसूली न्यायाधिकरण कब तथा कहाँ स्थापित किया गया था ?
⇒ 1994 ई. /कोलकाता
गदापरिया समिति का गठन किसलिये किया गया था ?
⇒ बैंकों में ग्राहक सेवा सुधार
कहाँ स्थित टकसालों में विभिन्न प्रकार के पदकों का भी उत्पादन होता है ?
⇒ मुम्बई व कोलकाता
दो रुपये और इससे ऊपर के सभी नोटों के मुद्रण करने व जारी करने का एकमात्र अधिकार कौन रखता है?
⇒ रिजर्व बैंक
भारत की वर्तमान मौद्रिक व्यवस्था जिसके अंतर्गत एक रुपए के सिक्कों / नोटो व छोटे सिक्कों को छोड़कर विभिन्न मूल्यों के करेन्सी नोट और सिक्के जारी करना भी शामिल है, का संपूर्ण प्रबन्धन कौन करता है ?
⇒ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में एक रुपये के नोटों तथा सिक्कों एवं छोटे सिक्कों का देशभर में वितरण का कार्य कौन करता है ?
⇒ रिजर्व बैंक
किस समिति ने गैरकृषकों की 25 हजार रुपए से अधिक की वार्षिक आय पर आयकर लगाने की संस्तुति की थी ?
⇒ चेलैया समिति
बैट (VAT : Value Added Tax) का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
⇒ मूल्य सम्मिलित करने के बाद कर
‘वैट’ लगाने की सिफारिश किस समिति ने की थी ?
⇒ लक्ष्मीकांत झा समिति
भारत में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा व्यवसाय क्या है ?
⇒ कृषि
‘किसान कॉल सेन्टर’ तथा ‘कृषि चैनल’ का उद्घाटन सर्वप्रथम कब तथा कहीं क्रिया गया था ?
⇒ 2004 ई. /नई दिल्ली
‘राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना’ कब शुरू की गयी थी ?
⇒ अक्तूबर 1999 ई.
‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ कब शुरू की गई ?
⇒ खरीफ 2016
‘राष्ट्रीय वन आयोग’ का गठन कब किया गया था ?
⇒ 2003 ई.
‘हरित क्रांति का पिता’ किसे कहा जाता है ?
⇒ नार्मन बोरलॉग को
डॉ. नॉर्मन बोरलॉग के अतिरिक्त किस भारतीय कृषि वैज्ञानिक को भी भारत में हरित क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है?
⇒ एम. एस. स्वामीनाथन
भारत में सीमेंट का पहला कारखाना कब तथा कहाँ स्थापित किया गया था, जो कालान्तर में बन्द हो गया ?
⇒ 1904 ई., मद्रास प्रेसीडेंसी
भारत में सीमेंट उद्योग की वास्तविक नींव कब तथा किस कंपनी की स्थापना से पड़ी ? इसकी स्थापना कहाँ की गयी थी ?
⇒ 1914 ई., इंडियन सीमेंट कंपनी लिमिटेड, पोरबन्दर (गुजरात)
एसोसिएटेड सीमेंट कंपनीज लिमिटेड की स्थापना कब की गयी थी ? इसका मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
⇒ 1936 ई., मुम्बई
चीनी उत्पादन ( गन्ना + चुकन्दर) में विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है ?
⇒ द्वितीय
चीनी खपत में विश्व में प्रथम स्थान किस देश का है ?
⇒ भारत
इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ शुगर टेक्नोलॉजी’ कहाँ स्थित है ?
⇒ कानपुर
भारत में उपलब्ध शक्ति के साधनों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण उद्योग है-
⇒ कोयला
कच्चे रेशम (प्राकृतिम रेशम) के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान प्राप्त है ?
⇒ द्वितीय
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *