बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. जिसने देश के साथ विश्वासघात किया हो-
(A) बागी
(B) विश्वासघाती
(C) विद्रोही
(D) देशद्रोही
2. वह वस्तु जो खाने योग्य न हो-
(A) भ्रष्ट
(B) त्याज्य
(C) कुपथ्य
(D) अखाद्य
3. जो व्यक्ति हर काम में देर लगाता हो-
(A) दीर्घसूत्री
(B) सुस्त
(C) जाहिल
(D) दीर्घकाल
4. जिसको अधिक बातें बनाना न आता हो-
(A) वाचाल
(B) मुनि
(C) गम्भीर
(D) रसज्ञ
5. वह स्त्री जिसके संतान न हो-
(A) विधवा
(B) अप्रसूता
(C) बाँझ
(D) कुलटा
6. ऐहसान (उपकार) न मानने वाला –
(A) कृतघ्न
(B) कृतज्ञ
(C) नास्तिक
(D) विश्वासघाती
7. जिस पर विजय प्राप्त कर ली गई हो-
(A) पराजित
(B) आक्रांत
(C) अजेय
(D) विजित
8. हरेक बात में व्यर्थ टाँग अड़ाने वाला व्यक्ति-
(A) लाल बुझक्कड़
(B) ज्ञानपाण्डेय
(C) बतकटा
(D) दालभात में मूसलचंद
9. जो गुण-दोष विवेचन करते हों-
(A) समालोचक
(B) छिद्रान्वेषी
(C) नीर-क्षीर विवेचक
(D) सारग्राही
10. जो अभी विकसित न हुआ हों-
(A) अधूरा
(B) अमुकुलित
(C) अविकसित
(D) विकासमान
11. जिसका विभाजन न किया जा सके-
(A) अविभाज्य
(B) अविभक्त
(C) अखण्ड
(D) अखण्डित
12. जिसको व्यवहार में न लाया गया हो-
(A) व्यावहारिक
(B) अव्यवहार्य
(C) अव्यंवहत
(D) अव्यावहारिक
13. दूसरे उपाय से रहित-
(A) अनउपाय
(B) अनन्योपाय
(C) अनोपाय
(D) मात्र उपाय
14. जो दूसरों के सहारे जीवित रहें-
(A) परावलम्बी
(B) पराधीन
(C) परोपजीवी
(D) आश्रित
15. वह व्यक्ति जिसका आत्मा-परमात्मा में विश्वास न हो-
(A) अनीश्वरवादी
(B) म्लेच्छ
(C) नास्तिक
(D) काफिर
16. हार-जीत के फैसले के बिना ही समाप्त हो जाने वाली प्रतियोगिता-
(A) अनिर्णीत
(B) बराबर
(C) पूरा
(D) निष्फल
17. जिसके पास कुछ न हो-
(A) सर्वहारा
(B) दरिद्री
(C) निर्धन
(D) लाचार
18. जो स्त्री के वशीभूत अथवा उसके वश में हो-
(A) स्त्रीव्रत
(B) स्त्रैण
(C) पत्नी दास
(D) नारीभक्त
19. वह व्यक्ति जो सबसे झगड़ा करता हो-
(A) झगड़ालू
(B) हुज्जत पसंद
(C) सुलहकुल
(D) कटुवादी
20. जो कष्ट से छुटकारा दिलाता है-
(A) कष्टहर
(B) त्राता
(C) उद्धारक
(D) मुक्तिदाता
21. स्वामीरहित जानवर- 
(A) अन्ना
(B) हरियल
(C) वनपशु
(D) लावारिस
22. जो हर समय दूसरों की बुराइयाँ देखता है-
(A) छिन्द्रान्वेषी
(B) आलोचक
(C) परनिन्दक्
(D) विश्वनिंदक
23. वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते हैं-
(A) गोधूलि
(B) सूर्यास्त
(C) सायंबेला
(D) पशु आगमन
24. किसी विषय का पूर्ण ज्ञान रखने वाला-
(A) निपुण
(B) पारंगत
(C) विषयाधिकारी
(D) निष्णात
25. वह बालक जिसको गोद लिया गया हो-
(A) रेंहतुआ
(B) दत्तक पुत्र
(C) औरस पुत्र
(D) अंकित
26. वह व्यक्ति जिसको भूमि के भीतर की वस्तुओं की जानकारी हो-
(A) भूविज्ञानी
(B) भूज्ञाता
(C) पुरातत्त्ववेत्ता
(D) भूगर्भवेत्ता
27. वह चातुर्य जो हाथ से किया जाए- 
(A) हस्तलाघव
(B) दस्तकारी
(C) हस्तकला
(D) हस्तकौशल
28. बुरे मार्ग पर चलने वाला-
(A) कुपथगामी
(B) कुमार्गी
(C) दुराचारी
(D) विपथगामी
29. जो कार्य आसानी से किया जा सकता है- 
(A) सुगम
(B) सुकर
(C) सरल
(D) सुकार्य
30. जो हमेशा घुमता रहता हो- 
(A) यायावर
(B) पर्यटक
(C) बनजारा
(D) खानाबदोश
31. जो कहा न गया हो-
(A) अकथनीय
(B) अकथित
(C) अवर्णनीयं
(D) अकथ
32. जिस पर आक्रमण न किया गया हो- 
(A) अनाक्रांत
(B) निरापद
(C) अनाक्रमणित
(D) स्वतंत्र
33. वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले- 
(A) अनूढा
(B) खंडिता
(C) अध्यूढा
(D) परकीया
34. पैर से सिर तक –
(A) एड़ी-चोटी
(B) नख-शिख
(C) सर्वांग
(D) आपादमस्तक
35. दो पर्वतों के बीच की भूमि-
(A) उपत्यका
(B) घाटी
(C) द्रोण
(D) बेसिन
36. जो कथा जन-साधारण में प्रचलित है-
(A) लोक कथा
(B) दंत कथा
(C) किंवदन्ती
(D) अन्तर्कथा
37. जिसकी उत्पत्ति स्वभावगत न हो-
(A) कृत्रिम
(B) अकृत्रिम
(C) स्वाभाविक
(D) अस्वाभाविक
38. माल को चोरी-छिपे एक स्थान से दूसरे स्थान को ले जाना-
(A) चोरी
(B) कालाबाजारी
(C) आढ़तिया
(D) तस्करी
39. दोनों भौहों का मध्यवर्ती स्थान-
(A) त्रिकुटी
(B) त्रिपुटी
(C) ब्रह्म चक्र
(D) ध्यान-स्थान
40. जिसको प्रसन्न करना कठिन हो-
(A) क्रोधी
(B) दुराराध्य
(C) दम्भी
(D) आशुतोष
41. जो प्रमाण से सिद्ध हो सकें-
(A) प्रामाणिक
(B) प्रमाणीय
(C) प्रमेय
(D) प्रमाणसिद्ध
42. हिलोरें उत्पन्न करने वाला –
(A) हिलोरक
(B) मंथनीय
(C) आलोक
(D) विलोड़क
43. कई वस्तुओं का एक साथ मिलना-
(A) संश्लेषण
(B) मिश्रण
(C) सम्मिश्रण
(D) योग
44. बहुत पढ़ी-लिखी महिला-
(A) बुद्धिमती
(B) शिक्षिता
(C) सरस्वती
(D) विदुषी
45. कभी न मरने वाला-
(A) अमर
(B) अजर
(C) अचर
(D) अज
46. लुक-छिप कर प्रेम करना-
(A) अत्याचार
(B) अभिसार
(C) व्यभिचार
(D) अभिचार
47. जिसको बुढ़ापा न आए –
(A) अजर
(B) जर्जर
(C) अमर
(D) ऊसर
48. बाल्यावस्था और युवावस्था के बीच की अवस्था-
(A) लड़कपन
(B) गधा पचीसी
(C) किशोरावस्था
(D) जवानी
49. गोधूलि
(A) सूर्योदय और प्रातः के मध्य का समय
(B) संध्या काल
(C) रात्रि के दूसरे पहर का समय
(D) जब ठीक सूर्य ऊपर हो वह समय
50. जन्मान्ध
(A) जन्म-जन्म का अंधा
(B) जो जन्म लेने के बाद अंधा हो गया हो
(C) जो जन्म से अंधा हो
(D) इनमें से कोई नहीं
51. जिज्ञासा 
(A) जानने की इच्छा
(B) जीने की इच्छा
(C) आज्ञा पालन
(D) पूर्ण ज्ञान
52. धरोहर
(A) दूसरे को दी हुई वस्तु
(B) जो वस्तु दूसरे के यहाँ रक्षा के लिए रखी गई हो
(C) जमानती वस्तु
(D) गिरवी
53. निष्प्रभ 
(A) प्रभावहीन
(B) प्रभाव रहित
(C) अन्धकार
(D) जिसके अंदर तेज न हो
54. मुमुक्षु
(A) मोक्ष प्राप्त करने की कामना
(B) मन की इच्छा
(C) जो मोक्ष प्राप्त कर चुका हो
(D) इच्छाविहीन
55. परोक्ष
(A) छिपा हुआ
(B) जो अन्तःकरण द्वारा देखा जा सके
(C) जो प्रत्यक्ष नहीं है
(D) अग्रोचर
56. वैयाकरण
(A) व्याकरण को जानने वाला
(B) साहित्याचार्य
(C) व्याकरण – लेखक
(D) व्याकरण का अध्यापक
57. संशयात्मक
(A) जिसके मन में संदेह हो
(B) जिसके मन में घृणा का भाव हो
(C) जिसके मन में संशय हो
(D) जो शंकालु हो
58. विरल
(A) जो पास-पास या घना न हो
(B) घना
(C) दूर की वस्तु
(D) अनोखी वस्तु
59. वाग्दत्त 
(A) दान कर देना
(B) वाणी द्वारा किसी को कुछ देने के लिए कह दिया हो
(C) शिवाजी
(D) दृढ़ प्रतिज्ञ
60. शत्रु का हनन करने वाला
(A) शत्रुहंता
(B) रिपुदमन
(C) अरिदमन
(D) शत्रुघ्न
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *