Bihar Board Class 9Th Non – Hindi chapter 13 शक्ति और क्षमा Solutions | Bseb class 9Th Chapter 13 शक्ति और क्षमा Notes
Bihar Board Class 9Th Non – Hindi chapter 13 शक्ति और क्षमा Solutions | Bseb class 9Th Chapter 13 शक्ति और क्षमा Notes
प्रश्न- इस कविता के माध्यम से हमें क्या सीख मिलती है ?
उत्तर— इस कविता के माध्यम से हमें यही सीख मिलती है कि संसार शक्ति के समक्ष सिर झुकता है। व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान उसके पुरुषार्थ से होती है। जब तक युधिष्ठिर तथा राम विनम्रतापूर्वक निवेदन करते रहे, तभी तक दुर्योधन एवं समुद्र युधिष्ठिर तथा राम को कायर समझा। जैसे ही इन दोनों ने अपनी शक्ति का परिचय दिया। दोनों पददलिन हो गए, उसी प्रकार हम भारतवासियों को अपने पुरुषार्थ का परिचय देते हुए अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करने का प्रयास करना चाहिए।
प्रश्न- वे कौन-सी परिस्थितियाँ थीं जिन्होनें राम को धनुष उठाने पर बाध्य किया ?
उत्तर— राम को धनुष उठाने पर बाध्य इन परिस्थितियों के कारण होना पड़ा, क्योकि रावण ने सीता का अपहरण कर लंका ले गया था। सीता की वापसी के लिए राम लंका जा रहे थे। समुद्र पार किए बिना लंका जाना संभव नहीं था। समुद्र पार जाने का उपाय जानने के लिए तीन दिनों तक राम प्रार्थना करते रहे, परन्तु इनकी प्रार्थना का समुद्र पर कोई प्रभाव न पड़ा। तब उनका पुरुषार्थ जगा। उन्होंने समुद्र को सुखा डालने के लिए अपने धनुष पर अग्निवाण चढ़ाया। अग्निवाण की ज्वाला से जब जलजीव त्राहि-त्राहि करने लगे तब देहध रण कर समुद्र ने राम के समझ घुटने टेक दिए। इससे स्पष्ट होता है कि दुष्ट शक्ति के ही सामने झुकते हैं।
प्रश्न- निम्नलिखित पंक्तियों का अर्थ स्पष्ट कीजिए। क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो। उसको क्या, जो दंतहीन, विषहीन, विनीत, सरल हो।
उत्तर— क्षमा उस व्यक्ति का गौरव बढ़ाती हैं जिसमें शक्ति होती है। शक्तिहीन व्यक्ति को लोग कायर तथा डरपोक समझते हैं। जिस प्रकार दंतहीन तथा विषहीन साँप से कोई नहीं डरता, क्योंकि ऐसे दंतहीन विषहीन साँप के काटने पर मृत्यु का भय नहीं होता। उसी प्रकार अहिंसात्मक विचारवालें सज्जन व्यक्ति से कोई नहीं डरता। शक्ति के बिना ये गुण कायरता और पौरूपहीनता को प्रकट करते हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here