Bihar Board Class 9Th Non – Hindi chapter 14 हिमशुक Solutions | Bseb class 9Th Chapter 14 हिमशुक Notes

Bihar Board Class 9Th Non – Hindi chapter 14 हिमशुक Solutions | Bseb class 9Th Chapter 14 हिमशुक Notes

प्रश्न- अवध नरेश राजकुमारों की परीक्षा क्यों लेना चाहते थे ? 
उत्तर— अवध नरेश राजकुमारों की परीक्षा इसलिए लेना चाहते थे, क्योंकि उन तीनों राजकुमारों में किसी एक राजकुमार को राजा अपना उत्तरधिकारी नियुक्त करना चाहता था।
प्रश्न- हिमशुक तो राजा के लिए भेंट लाया था लेकिन वही भेंट उसे महँगी पड़ी, कैसे ?
उत्तर— हिमशुक तो राजा के लिए भेंट लाया था लेकिन वही भेंट उसे इसलिए महँगी पड़ी, क्योंकि साँप ने उस भेंट पर दाँत गड़ा दिए थे। दाँत गड़ाते समय उसके दाँतों से जहर निकल आया था। उस जहर के कारण फल जहरीला हो गया था। मुख्यमंत्री के कथनानुसार जब फल का एक छोटा-सा टुकड़ा कौए को खिलाया गया तो कौए की मौत हो गई। राजा को लगा कि हिमशुक जहरीला फल खिलाकर मुझे मारना चाहता था, इसलिए राजा ने हिमशुक को मार डाला। हालाँकि हिमशुक इस बात से अनजान था।
प्रश्न- राजा ने अपने तीसरे बेटे को ही युवराज घोषित क्यों किया ? 
उत्तर— राजा ने अपने तीसरे बेटे को ही युवराज इसलिए घोषित किया, क्योंकि जब राजा ने तीनों लड़कों की परीक्षा लेने के लिए बुलाया तो उसने कहा अगर मैं अपने जीवन और सम्मान की रक्षा की जिम्मेदारी किसी को सौप दूँ और वह विश्वसघाती निकले तो उसे क्या सजा दी जानी चाहिए ? “
बड़े लड़के ने कहा- ऐसे व्यक्ति की गरदन धड़ से अलग कर देनी चाहिए। दूसरे लड़के ने कहा- उसे मृत्युदंड ही मिलना चाहए, लेकिन छोटे लड़के ने कहा- उसे दंड तो मिलना ही चाहिए, लेकिन दंड देने से पहले यह बात पूरी तरह साबित होनी चाहिए कि वह सचमुच ही दोषी है। इस बात को साबित करने के लिये उसने हिमशुक की कथा सुनाई कि किस प्रकार विदर्भ के राजा को अपनी गलती पर अफसोस करना पड़ा । राजा ने छोटे लड़के की बुद्धिमत्ता पर प्रसन्न होकर उसे अपना उत्तराधिकारी (युवराज) बना दिया।
प्रश्न- निम्नलिखित वाक्यांश किसने किससे कहेः
(क) तुम्हारी माँ भी तुमसे मिलकर इतनी ही प्रसन्न होगी।
(ख) मैं पन्द्रह दिन बाद वापस आ जाऊँगा।
(ग) बुद्धिमानी की बात यह होगी कि फल खाने से पहले इसे किसी जानवर को खिलाकर देख लिया जाए।
(घ) किसी को सजा देने से पहले इस बात का पूरा-पूरा पता लगा लेना जरूरी है कि वह सचमुच अपराधी है या नहीं।
उत्तर— (क) हिमशुक के पिता ने हिमशुक से कहा कि तुमसे मिलकर तुम्हारी माँ भी इतनी ही प्रसन्न होगी।
(ख) हिमशुक ने विदर्भ राजा ने कहा- जब वह घर के लिए रवाना हो रहा था।
(ग) मुख्यमंत्री ने विदर्भ के राजा से कहा कि फल खाने से पहले इसे किसी जानवर को खिलाकर देख लिया जाए।
(घ) छोटे राजकुमार ने अपने पिता (अवध के राजा) से कहा कि किसी को सजा देने से पहले इस बात का पूरा-पूरा पता लगा लेना चाहिए कि वह सचमुच अपराधी है या नहीं।
प्रश्न- हिमशुक एक नाम है :
(i) जानवर का
(ii) आदमी का
(iii) पक्षी का
(iv) जंगल का
प्रश्न- किस देश के राजा के पास अनोखा तोता था ?
(i) अवध
(ii) विदर्भ
(iii) गंधार
(iv) कोसल
प्रश्न- हिमशुक रात में कहाँ ठहरा था ? 
(i) पेड़ पर 
(ii) पहाड़ पर
(iii) महल की छत पर
(iv) गुंबद पर
प्रश्न- जहरीले फल को राजा ने क्या किया ? 
(i) नदी में फें दिया
(ii) जलवा दिया
(iii) स्वयं खा गया
(iv) गड्ढे में दबवा दिया।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *