Bihar Board Class 9Th Non – Hindi chapter 10 कुंभा का आत्मबलिदान Solutions | Bseb class 9Th Chapter 10 कुंभा का आत्मबलिदान Notes

Bihar Board Class 9Th Non – Hindi chapter 10 कुंभा का आत्मबलिदान Solutions | Bseb class 9Th Chapter 10 कुंभा का आत्मबलिदान Notes

प्रश्न- दिए गए शब्दों को उपयुक्त स्थान पर भरिए। 
(क) राणा ………का रहने वाला था।
(ख) बूंदी का ……… किला बनाया जाने लगा।
(ग) कुछ हाड़ा राजपूत राणा की सेना में …….. थे।
(घ) …….. ने सुझाव दिया कि बूँदी का एक नकली किला बनाया जाए ।
(ङ) वीर कुंभा …….. का सपूत था।
उत्तर— (क) चितौड़, (ख) नकली, (ग) सैनिक, (घ) मंत्री, (ङ) बूँदी ।
प्रश्न- हाड़ा राजपूतों की राणा से नाराजगी का क्या कारण था ? 
उत्तर— हाड़ा राजपूतों की राणा से नाराजगी का कारण यह था कि राणा की प्रतिज्ञा पूरी करने के लिए बूँदी की नकली किला बनाया जा रहा था। इसे अपना अपमान मानकर राणा के परम स्वामिभक्त हाड़ा सैनिकों ने इसका विरोध करना ही उचित समझा। बूँदी इनकी मातृभूमि थी। कोई भी सच्चा देशभक्त प्राण रहते अपनी मातृभूमि को अपमानित होते नहीं देख सकता। हाड़ा राजपूत वीर इसी कारण राणा से नाराज हो गए।
प्रश्न- अपनी हार के क्रोधित हुए राणा ने अचानक क्या प्रतिज्ञा कर डाली ?
उत्तर— अपने अपमानजनक पराजय से तिलमिलाए राणा क्रोध से आग बबूला होकर प्रतिज्ञा कर बैठे कि जबतक बूँदी पर अपना झंडा नहीं फहरा दूंगा, तब तक एक बूंद पानी भी नहीं पीऊँगा।
प्रश्न- राणा की प्रतिज्ञा तुरंत पूरी किए जाने में क्या कठिनाई थी ? 
उत्तर— बूँदी छोटा-सा राज्य अवश्य था, परन्तु यहाँ के हाड़ा राजपूत परम । इन्होंने चितौड़ के शक्तिशाली राणा को युद्ध में धूल चटा दी थी। ऐसे परम वीर को बिना पूरी तैयारी किए पराजित करना आसान नहीं था। युद्ध की पूरी तैयारी करने में अधिक समय लगता। इसी कारण राणा की प्रतिज्ञा तुरंत पूरी किए जाने में यही कठिनाई थी।
प्रश्न- बूँदी का नकली किला क्यों बनाया गया ?
उत्तर— युद्ध की पूरी तैयारी करने में काफी समय लगने की संभावना थी। राणा अपनी प्रतिज्ञा पर अटल थे। राणा की प्रतिज्ञा पूरी करने के विचार से मंत्री ने बूँदी का एक नकली किला बनाने का निर्णय लिया, ताकि राणा उसे जीतकर अपनी प्रतिज्ञा पूरी कर लें। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए बूँदी का नकली किला बनाया गया।
प्रश्न- आप अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए क्या – क्या कर सकते हैं ? 
उत्तर— हम अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए कुंभा की भाँति अपने प्राण की बाजी लगा देंगे। कारण कि मातृभूमि के सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं होता। कायर तथा काहिल धारण करते हैं। उसी व्यक्ति का जीवन धन्य होता है जो अपने देश के आनबान की रक्षा के लिए आत्मबलिदान देता है।
प्रश्न- हाड़ा कुंभा की किस बात ने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया और क्यों ?
उत्तर— बूँदी के नकली किले का भी अपमान वह नहीं बरदाश्त कर सका। हाड़ा कुंभा की इसी बात ने मुझे अधिक प्रभावित किया।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *