Bihar Board Class 9Th Non – Hindi chapter 8 बचपन के दिन Solutions | Bseb class 9Th Chapter 8 बचपन के दिन Notes

Bihar Board Class 9Th Non – Hindi chapter 8 बचपन के दिन Solutions | Bseb class 9Th Chapter 8 बचपन के दिन Notes

प्रश्न- भूतपूर्व राष्ट्रपति ए०पी०जे० अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था: 
(क) बिहार में
(ख) उड़ीसा में
(ग) तमिलनाडु में
(घ) कर्नाटक में
प्रश्न- रामानन्द के पिता थे :
(क) सरकारी सेवक
(ख) मन्दिर के पुजारी
(ग) किसान
(घ) व्यवसायी
प्रश्न- अब्दुल कलाम के बचपन में कितने पक्के मित्र थे ? 
(क) दो
(ख) तीन 
(ग) चार
(घ) पाँच
प्रश्न- जे० अब्दुल कलाम को शिक्षा ग्रहण करने में किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ?
उत्तर— ए०पी० ज० अब्दुल को शिक्षा ग्रहण करने में आर्थिक, सामाजिक तथा धार्मिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जैसे- मध्यवर्गीय परिवार का होने के कारण अर्थाभाव में गाँव के स्कूल में दाखिला लेना पड़ा। मुसलमान होने के कारण पीछे की बेंच पर बैठना पड़ा तथा विज्ञान शिक्षक की पत्नी से अपमानित होना पड़ा।
प्रश्न- रामानन्द के पिता ने दोनों दोस्तों के प्रति भेद-भाव का व्यवहार करने वाले शिक्षक से क्या कहा और ऐसा उन्होंने क्यों कहा?
उत्तर— रामानन्द के पिता ने दोनों दोस्तों के प्रति भेदभाव का व्यवहार करने वाले शिक्षक से कहा कि इन निर्दोष बच्चों के दिमाग में इस प्रकार की सामाजिक असमानता एवं साम्प्रदायिकता का विष नहीं घोलना चाहिए। हर पढ़ने वाले बच्चे छात्र या विद्यार्थी कहलाते है। इसलिए ये सभी छात्र शिक्षक के लिए समान होते है। दूसरी बात यह कि शिक्षक ही असली गुरू होते है। सच्चे गुरू सबकों समान भाव से देखते हैं। किसी के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते ।
प्रश्न- निष्ठा एवं विश्वास से नियिति को बदला जा सकता हैं, कैसे ? 
उत्तर— लेखक ने असके माध्यम से यह संदेश देना चाहा है कि जब कोई व्यक्ति रूचिपूर्वक लगन से काम करता है तो उसे अवश्य सफलता मिलती है। आयादुरै सोलोमन ने छात्रों को बताया कि जीवन में वही सफल हो सकता है जो इच्छा, आस्था और उम्मीद इन तीन शक्तिशाली ताकतों को समझ जाता है। आज तक संसार में वे ही महानतम् पद पर आसीन हुए है जिन्होने अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठावान तथा विश्वासी रहे ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *